धान के दो खलिहानों मे भीषण आग किसानों को हुई आर्थिक क्षति...

Nov 18, 2024 - 20:26
 0  23

 मिसाई के लिए खेत मे दोनों किसानों ने रखी थी धान...

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले में सोमवार को किसानों के खलिहान में अचानक आग लग जाने से किसानों का धान जल कर खाक हो गया धान के ढेर में अचानक आग लग गई आग लगने से साल भर की गाढ़ी कमाई से किसान को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पचिरा व रामानुज नगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पतरापाली में स्थित धान के खेत में फसल (धान) को मिसाई के लिए खेत में रखा था, जिसमें अचानक आग लगने से पूरा धान का फसल जलकर राख हो गया आगजनी की जानकारी फायर विकेट टीम को जैसे ही मिली तत्काल फायर टर्न आउट , आगजनी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया ,घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया पा लिया गया किसी प्रकार का कोई हताहत नही हुई ।

 आग लगने से किसान को भारी नुकसान का आकलन किया जा रहा है बताया जाता है कि शॉट सर्किट होने से मशीन भी आग की चपेट में आ गया था जो आधा जल गया है । आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम के मुकेश शर्मा, संतोष शर्मा,बिजेंद्र, कवल, शिवप्रसाद,उज्जैन सिंह,सुखल,विजय,रविशंकर आदि सक्रिय रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow