स्वीमिंग पुल मे डुबने से सात वर्षीय मासूम की मौत परिजन सदमे में....

May 27, 2024 - 14:57
 0  24

जिले के अग्रसेन चौक मे बन रहे संभाग के सबसे बड़े स्वीमिंग पुल का नही हुआ था उद्घाटन पुल के कुछ कार्य से अधुरे संभावित आगामी जून माह मे होना था लोकार्पण ट्रायल के लिऐ खोला गया था स्वीमिंग पुल....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- जिला मुख्यालय में रविवार बीते शाम स्वीमिंग पुल में डूब जाने से व्यवसायी परिवार के 07 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। स्वीमिंग पुल से जब तक बच्चे को बाहर निकाला जाता, वह काफी पानी पी चुका था। तत्काल परिजन उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर शहर के लक्ष्मी बोरवेल परिवार के हेमंत बंसल का पुत्र निहीत बंसल उर्फ नक्श 07 वर्ष अपने नाना के घर विश्रामपुर गया हुआ था। रविवार को सुभाष गोयल का पूरा परिवार सूरजपुर के अग्रसेन वार्ड में स्वीमिंग पुल गया था। निहीत बंसल भी अपनी मां पारूल एवं नाना के परिवार के साथ स्वीमिंग पुल पहुंचा था। स्वीमिंग पुल में समर कैंप के बच्चों के साथ ही अन्य परिवार के लोग पानी में उतरे थे। सुभाष गोयल के परिवार के सदस्य भी पानी में उतरे। निहीत बच्चों के पुल में भी गया था। शाम करीब छह बजे उसने गहरे स्वीमिंग पुल में छलांग लगा दी।

 लेकिन उसे पुल में छलांग लगाते किसी ने नहीं देखा। स्वीमिंग पुल में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया। जब स्वीमिंग पुल में नहा रहे किसी का पैर उससे टकराया तो बच्चे के पुल में डूबने का पता चला। उसे बाहर निकाल तत्काल परिवारजन जिला अस्पताल पहुंचे। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस दुःखद हादसे से परिवार के लोग सदमें में हैं। सूचना पर सूरजपुर, विश्रामपुर एवं अंबिकापुर से बड़ी संख्या में लोग सूरजपुर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow