सरकार भाजपा की पार्षद बीजेपी का टूट रहे दुकान भाजपाईयों के

Dec 2, 2024 - 14:07
 0  647
सरकार भाजपा की पार्षद बीजेपी का टूट रहे दुकान भाजपाईयों के

सारंगढ़ । नगर में 2011 के बाद अतिक्रमण तोड़ो अभियान का शुभारंभ आईएएस एसडीएम प्रखर चंद्राकर के नेतृत्व में आरंभ हुई है । 2011 में आईएएस कलेक्टर रायगढ़ अमित कटारिया के द्वारा नगर के रानीसागर रोड, कुटेला भाठा महुवारपारा में तोड़फोड़ की गई थी , इनका मार्गदर्शन दिवंगत पुलिस कप्तान राहुल शर्मा ने किया था । नगर में अतिक्रमण का बाढ़ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय गोपाल के कार्यकाल में प्रारंभ हुआ , उन्होंने नगर पालिका के दुकानों पर ऊपर दुकान बनाने की अनुमति प्रदान की थी , साथ ही साथ अप्रत्यक्ष रूप से दुकान पीछे बढ़ाने की स्वीकृति भी उसमें शामिल रही । आज नगर के रायपुर रोड स्थित बस स्टैंड के सामने विभिन्न दुकानदारों के द्वारा नगर के महत्वपूर्ण तालाब नया तालाब पार जो अतिक्रमण से पीड़ित रहा उसे एसडीएम प्रखर चंद्राकर दल-बल के साथ तोड़ने के लिए पहुंचे । जिसमें सभी आरआई , पटवारी हल्का नंबर 28, कोटवार , पुलिस विभाग से श्री ठाकुर साहब की टीम वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे अपने टीम के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे और अतिक्रमण तोड़ना प्रारंभ कियें । जिसे देखने के लिए और मजा लेने के लिए लगभग हजारों के तादाद में जनमानस पहुंची हुई थी । जो तोड़ू दस्ता के कार्यों को देख रहे थे, दुकानदारों के दुकान का पिछला हिस्सा टूट रहा था , व एसडीएम के पास दुकानदार मिन्नतें कर रहे थे कि - श्रीमान हमें एक दिन की मोहलत दे दीजिए जिससे हम अपने सामान को सही जगह शिफ्ट कर सके ।लेकिन एसडीएम प्रखर चंद्राकर के कान में जूं तक नहीं चल रहा था । सुनने में आया है कि - इन दुकानदारों को तीन माह पूर्व ही अल्टी मेटम दे दी गई थी । उसके बावजूद दुकानदारों ने उक्त अल्टीमेटम को सामान्य मान अपने कार्य व्यापार में लगे हुए थे । अतिक्रमण तोड़ू दस्ता निर्धारित समय पर तोड़फोड़ की कार्यवाही प्रारंभ कर दिए ।

नगर की शान रहीं नया तालाब

नाम नया तालाब था, लेकिन यह नया नहीं अपितु बहुत पुराना और ऐतिहासिक तालाब के रूप में क्षेत्र में विख्यात रही । इस तालाब के जल से सारंगढ़ वासी भोजन पकाया करते थे ।इसके जल से दाल और चावल पकाया जाता था । इस तालाब की सुरक्षा के लिए तीन दिशाओं पर नगर पालिका के द्वारा 24 घंटे चौकीदार की व्यवस्था की गई थी । इस तालाब में स्नान करना, शौच करना, गुड़ाखू करना पूरी तरह से प्रति बंधित थी । उक्त कार्य करने वाले पकड़े जाने पर उनके ऊपर चालानी कार्यवाही की जाती थी । राजा जवाहर सिंह के कार्यकाल में इस तालाब के एक पचरी (घाट) का उद्घाटन अंग्रेज गवर्नर जनरल के द्वारा किया गया था । जिसके चलते आज भी वह घाट गवर्नर पचरी के नाम पर विख्यात है । उक्त तालाब को संरक्षित करने के लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामराजेश्वरी केसरवानी के द्वारा 15 लाख रुपए लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया था लेकिन सौंदर्यीकरण के बाद पूर्ववर्ती नगरपालिका अध्यक्षों ने उक्त तालाब की ओर ध्यान नहीं दियें,जिसके चलते जहां एक तरफ तालाब पूरी तरह से गंदी हो गई, तो दूसरी तरफ इसके जल का उपयोग भी आमजन करना बंद कर दिए । धीरे-धीरे चारों दिशाओं से इसमें अतिक्रमण होने लगा, जिसे रोकने वाला कोई नहीं था । भला हो एसडीएम प्रखर चंद्राकर का जिन्होंने अपनी उपस्थिति में अति क्रमण तोड़ने की कार्यवाही में अहम भूमिका निभाई ।अतिक्रमण तोड़ो अभियान का अगर इसे श्री गणेश माना जाए तो , खाड़ाबन तालाब , तुर्की तालाब और बिलासपुर रोड में हुए अतिक्रमण पर भी एसडीएम साहब कृपा दृष्टि बनाएं । क्योंकि - यह अतिक्रमण नगर के सौंदर्य को नेस्तनाबूद कर रहा है ।

भाजपा सत्ता में पार्षद भाजपा टूट रही दुकानें भाजपाईयों की यह कैसी विडंबना है कि - देश में भाजपा की सरकार , प्रदेश में भाजपा की सरकार व नगर पालिका वार्ड क्रमांक 8 का पार्षद अमित तिवारी भाजपाई है , और उन्हीं के वार्ड क्षेत्र में जो दुकान टूट रही है वह सारे के सारे माने हुए भाजपाई है । जिसमें महिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती केसरवानी का दुकान के अतिक्रमित क्षेत्र को तोड़ा गया । वही भाजपा के सारंगढ़ में जनक कहलाने वाले स्थापना सदस्य के रूप में विख्यात सुंदरमणी केशरबानी के पौत्र गुप्ता जनरल स्टोर की दुकान का भी अतिक्रमण तोड़ा गया ।वही किसी जमाने में भाजपा युवा मोर्चा के दिग्गज नेता कहलाने वाले सुमन साइकिल स्टोर के ऑनर्स की दुकान भी पीछे से तोड़ दी गई । तोड़ी गई दुकानों में सुमन इलेक्ट्रिकल्स , अग्रसेन गारमेंट्स , विनोद इलेक्ट्रिकल , गुप्ता प्रोविजन स्टोर के साथ ही साथ वहां पर अन्य अतिक्रमित दुकान दारों के पिछला भाग को तोड़ने का मौखिक आदेश एसडीएम प्रखर के द्वारा दी गई है । तोड़फोड़ के दौरान एसडीएम के साथ पूरा राजस्व अमला, पुलिस विभाग की टीम के साथ ही साथ नगर पालिका की टीम उपस्थित रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow