बदतमीजी का आरोप लगातार मितानिनों ने सीएमएचओ के बाबू को झाडु से पीटा...

Dec 20, 2024 - 21:51
Dec 20, 2024 - 22:13
 0  25

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- मितानिनें पिछले 3-4 दिनों काम बंद-कलम बंद हड़ताल पर थीं। शुक्रवार को हड़ताल की समाप्ति कर दी गई। इसी बीच आज दोपहर सूरजपुर जिले के सीएमएचओ कार्यालय से मितानिनों के साथ बदतमीजी व मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में एक मितानिन को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं घटना से गुस्साई मितानिनों ने वहां के लेखपाल की जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची । 

 शुक्रवार की दोपहर मितानिनें हड़ताल पर बैठी थीं। इसी बीच प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को हड़ताल खत्म हो गया। हड़ताल खत्म होने के बाद वे सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन देने पहुंची थीं। आवेदन देने के बाद मितानिनें सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ आवक-जावक शाखा प्रभारी वाईजे लकड़ा के साथ आवेदन देते फोटो खिंचाना चाह रही थीं। उसने एक मितानिन से मारपीट भी की। वहां मौजूद अन्य मितानिनों ने जब यह देखा तो वे भडक गईं और आवक-जावक शाखा प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। हो-हल्ला के बीच कुछ कर्मचारी मितानिनों को समझाइश देने में लगे थे। लेकिन मितानिनें मारपीट व बदतमीजी किए जाने को लेकर इतने गुस्से में थीं कि उन्होंने कार्यालय में रखा झाड़ू उठा लिया और चैंबर के पास आवक-जावक शाखा प्रभारी को पीटने पहुंच गईं। इस दौरान जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। 

मारपीट मे एक मितानिन को आई हैं चोटें :- बताया जा रहा है कि मारपीट में एक मितानिन को चोटें आई हैं। मितानिनों ने आवक-जावक शाखा प्रभारी पर शराब के नशे में भी होने का आरोप लगाया है। मारपीट से व्यथित मितानिनों ने प्रभारी जोयस लकड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही सूरजपुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। घटना की शिकायत मितानिनों ने सीएमएचओ से भी की। इस पर सीएमएचओ ने आवक - जावक शाखा प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं विभागीय जांच की भी बात कही है। इधर मितानिनों ने कोतवाली में भी शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow