समाजसेवी इरफान अंसारी के आह्वान पर प्राथमिक शाला शिवप्रसाद नगर पहुंचे नजीर आलम स्कुली बच्चों का बढ़ाया मनोबल...

Aug 15, 2024 - 13:27
Aug 15, 2024 - 13:35
 0  56

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- विकासखंड भैयाथान के आजाक प्रा.शा. शिवप्रसाद नगर मे आज स्वतंत्रता दिवस के दिन समाजसेवी इरफान अंसारी के आह्वान पर नजीर आलम पहुचें वहां पहुंचे कर उन्होंने स्कुली बच्चों का मनोबल बढ़ाया । स्वतंत्रता दिवस के संदेश वाचन मे उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए काफी खास होता है। यह एसा दिन है जब हर कोई अपनी आजादी का जश्न मनाता है इस दिन का महत्व बच्चों को भी जानना काफी जरुरी है ताकि वे बचपन से ही वह देशभक्ति की भावना से जुड़े रहे

आपको बता दें कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए इस दिन को खास व याद‌गार बनाने के लिए आजाक प्राथमिक शाला शिवप्रसादनगर में समाज सेवक इरफान असारी के आह्वान पर नजीर आलम के द्वारा स्कुली बच्चों को पेन , काँपी , स्केल , कलर प्रदान कर उनका मनोवल बढ़ाया गया साथ ही स्कुली बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई 

इस दौरान शाला  प्रांगण में प्रधान पाठक दिलिप कुमार साहू सहा. शिक्षक उमेश कुमार सिदार, पुरन कुमारी साहू आँगनवाड़ी कार्यकर्ता कलावती सरपंच कुन्ती काशी पंच किरण काशी लक्ष्मी प्रसाद एवं समस्त पालक गण सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow