सीपीएम विघालय में आनंद मेला संपन्न
सारंगढ़ । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 दिसंबर 24 दिन शनिवार को आनंद मेला का आयोजन विद्यालय परिसर मे किया गया जिसमें कई तरह के व्यंजन की बगिया बच्चों के द्वारा सजाया गया था एवं बच्चों के साथ-साथ पालकों ने भी आनंद मेला में भाग लिया ।विद्यालय के अध्यक्ष केके जायसवाल एवं प्राचार्या श्रीमती नम्रता जायसवाल के द्वारा सभी स्टालों में जाकर व्यंजनों का अवलोकन कर छात्र - छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चला इस कार्यक्रम में कक्षा चौथीं से बारहवीं तक बच्चों ने व्यंजन स्टाल लगाया । जिस में विद्यालय के छात्र छात्रों ने व्यंजन स्टॉल के साथ मनोरंजन व ज्ञानवर्धन खेल प्रतियोगिताओं की स्टाल की भी व्यवस्था की थी । इस कार्यक्रम मे विद्यालय के शिक्षक गण सुश्री चंदा सिंह, कुंजबिहारी नायक, लोकेश देवांगन, पूजा ठेठवार, मुस्कान अग्रवाल , हरकीत कौर, दुर्गेश्वरी साहू, ईशा पटेल , सुनीता कुमार, मुस्कान अजगल्ले, अंजली तिवारी, दीपा प्रसाद, निशा जायसवाल, मनीष साव , हितेश अजगल्ले, योगेश साहू, डिंडनेश्वरी कैवर्त्य, एंजिल पुजा टोप्पो , भारती जायसवाल, सीमा भारद्वाज, द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
What's Your Reaction?