शास मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत में जन भागीदारी समिति की द्वितीय बैठक

आशुतोष गुप्ता सीपत
सीपत -- शास मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत में जन भागीदारी समिति की द्वितीय बैठक जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष नूरी कौशिल की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई साथ ही आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई । पिछली बैठक ने तय मिनिट्स के हिसाब से एनटीपीसी सीपत के द्वारा महाविद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए ३५ लाख रू के फर्नीचर और स्मार्ट क्लास के लिए ६५ लाख रू के आवश्यक उपकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जनवरी तक सभी सामग्री महाविद्यालय को प्राप्त हो जाएगा इस बात की जानकारी एनटीपीसी के प्रतिनिधि श्री मोहन लाल ने दी । समिति के सदस्य दिलेंद्र कौशिल ने बताया कि एनटीपीसी के माध्यम से खेल मैदान की उन्नत करके मिनी स्टेडियम का रूप दिया जाएगा जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों राज्य एव राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही कई प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा । समिति ने खेल प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों की व्यवस्था भी जनभागीदारी समिति के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया । संस्था के प्राचार्य श्री आर एस खेर ने पीएम उषा के माध्यम से बनने वाले ३ करोड़ के नए भवन के विषय में समिति को जानकारी दी साथ ही रोजगार मेला और आने वाले समय तीन शैक्षणिक भ्रमण के विषय में भी बताया । बैठक में अध्यक्ष नूरी कौशिल सचिव प्राचार्य अजय शंकर खेर एनटीपीसी के प्रतिनिधि मोहन लाल यादव सदस्य दिलेंद्र कौशिल राजेश्वर कौशिक बैशाखु नोनिया उमाशंकर कौशिक सोनू निर्मलकर शतीश पाटनवार रामकृष्ण पाटन वार नीना बखरिया जनभागीदारी के प्रभारी श्री आर पी शतीश राय चंद्र जी तथा विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र सूर्या सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
What's Your Reaction?






