सितारा बस में यात्रा कर रही महिला की उसी बस में दबकर हुई मौत

Dec 29, 2024 - 10:56
 0  288
सितारा बस में यात्रा कर रही महिला की उसी बस में दबकर हुई मौत

रायगढ़ जिले में सड़क हादसे में कमी आते दिखाई नही दे रही है और वही आज फिर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत का मामला सामने आ रहा है, हर बस वाले सीटों की संख्या से अधिक सवारी को पैसे कमाने की लालच में गाड़ी के अंदर चढ़ा लेते है और फिर आए दिन ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती है।

पूँजीपथरा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहाँ एक सवारी बस ने सड़क पर खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी है। घटना में एक महिला की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से सुबह 6 बजे कुनकुरी जाने के लिये निकली सितारा बस की समारुमा के पास सड़क पर खड़ी ट्रक से पीछे से टक्कर हो गई। टक्कर में बस के सामने का शीशा टूट गया और सामने बस के केबिन में बैठी महिला सामने के काँच के टूटने के कारण बस के बाहर गिर गई और बस के पहिये के नीचे आ गई जहाँ बस के पहिये में दबने के बाद उसकी मौत हो गई है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मृत महिला सवारी के सम्भलने से पहले ही बस का पहिया उस पर चढ़ गया। दुर्घटना स्थल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की बस तेज रफ्तार में रही होगी।

सड़क पर खड़ा ट्रक जहाँ ट्रक ड्राइवर की लापरवाही को दर्शाता है वहीं समय बचाने और सवारी उठाने के लिए तेज दौड़ रही बस, बस ड्राइवर की लापरवाही सामने ला रही है। फिलहाल पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की जाँच कार्यवाही में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow