बैलेट पेपर से होंगे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, सरकार का बड़ा फैसला

Dec 29, 2024 - 09:01
 0  182
बैलेट पेपर से होंगे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, सरकार का बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की घड़ी नजदीक आ गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोन ने सभी कलेक्टर्स को बैलेट पेपर प्रिंटिग को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने प्रदेश में चुनाव बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे।

छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव....

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा....

उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी....

बोर्ड एग्जाम से पहले छत्तीसगढ़ में होंगे निकाय चुनाव....

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने हैं। इसे लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गई है। पहले से यह था कि नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से होंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होंगे। हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे नगरीय निकाय के चुनाव....

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होगा। उन्होंने तारीखों को लेकर कहा कि बोर्ड एग्जाम से पहले प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव हो जाएंगे। साथ ही यह अटकलें हैं कि प्रदेश में सात जनवरी के बाद कभी आचार संहिता लग सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी है।

ईवीएम से लग रहा था समय....

दरअसल, ईवीएम मशीन से चुनाव की तैयारी में समय लग रहा था। इसके बाद बैलेट पेपर से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के साथ-साथ शासकीय और प्रशासन के स्तर पर भी चुनाव की तैयारी चल रही है। निकाय चुनाव को लेकर इस बार नियमों में परिवर्तन हुआ है। आरक्षण की प्रक्रिया भी होगी। नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जल्द ही चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके साथ मतपत्र की छपाई के लिए दर तय कर निर्देश जारी कर दिया है। प्रदेश सभी कलेक्टरों को राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं। महापौर और अध्यक्ष पदों के मतपत्रों का स्थानीय स्तर पर ही मुद्रण होगा। इस बार छत्तीसगढ़ के 169 निकायों में चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ में चुनाव दलीय आधार पर होते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow