रायगढ़ नगर निगम का सभापति कौन...?
आखिर कौन देख रहा सभापति का सपना...?
स्वयम्भू नेता कौन....?
किसे नीचा दिखा कर बनेंगे सभापति....?
रायगढ़ नगर निगम के अभी चुनाव चल रहा है लेकिन कुछ लोग अभी से सभापति बनने का सपना तक देखना शुरू कर दिए है अब सवाल यह उठता है कि अगर जिसने सभापति का सपना देखा है अगर इस चुनाव में उनका पराजय हो जाता है तो शायद उनका सपना अधूरा ही रह जएगा।
सूत्रों की माने तो इस उम्मीदवार ने तो अभी से अपने आपको स्वयम्भू सभापति घोषित भी कर लिया है क्योंकि जब टिकट की रेस में थे तभी से यह कहा जा रहा था कि मैं तो इस बार सभापति के लिए ही लड़ रहा हूं।
बहरहाल अब देखना यह है कि इस चुनाव में उनकी विजय होती है तो क्या सभापति की कुर्सी पर विराजमान होते है या फिर पराजय के साथ ही सभापति के सपने को अपने मन मे ही दबा कर रखेंगे।
What's Your Reaction?