चुनाव के कारण छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता का किडनैप......

Feb 3, 2025 - 09:55
 0  184
चुनाव के कारण छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता का किडनैप......

नामांकन फॉर्म लेने पर बीजेपी नेता का किडनैप

पीड़ित बोला मेरे विधायक चाचा और गुरु परिवार को दी गालियां, दूसरे पक्ष ने कहा - फर्जी एफआईआर कराई

रायपुर। चुनाव के लिए फॉर्म लेने पर ही दावेदार को किडनैप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि, योगेश गुरु को 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और गाली-गलौज कर पिटाई की। योगेश का कहना है कि, उनके चाचा खुशवंत विधायक हैं, उन्हें और गुरु परिवार को भी गालियां दी गई। ये आरोप टिकेश्वर मनहरे और उनके साथी पर लगे हैं। टिकेश्वर मनहरे खुद जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष हैं। अब टिकेश्वर मनहरे ने इस एफआईआर को फर्जी बताया है। साथ ही जांच कर झूठी शिकायत को दर्ज करने की बात भी कही है।

योगेश गुरु गोसाई ने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से खरोरा का रहने वाला है। 1 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से चुनाव लडऩे के लिए जनपद पंचायत कार्यालय फॉर्म लेने गया हुआ था। दोपहर करीब 1 बजे उसने फॉर्म लिया। कुछ देर बाद उसे टिकेश्वर उर्फ सोनू मनहरे और राहुल डहरिया ने चुनाव नहीं लडऩे की बात कही। योगेश ने आगे बताया कि, आरोपियों ने उसे चुनाव लडऩे से रोकते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। फिर उसे जबरदस्ती अपनी कार तक लेकर गए और पीटते हुए बैठा लिया। उन्होंने करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उससे गाली गलौज करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया। 

आरोप है कि टिकेश्वर मनहरे ने योगेश का नामांकन फॉर्म भी फाड़ दिया और कहा कि दोबारा चुनाव लडऩे पर पूरे परिवार को खत्म कर देगा। योगेश गुरु ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने मेरे चाचा खुशवंत साहेब को भी गाली दी।राजनीतिक मामले के चलते तिल्दा नेवरा थाने में शनिवार देर रात जमकर बवाल भी हुआ। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज को लेकर दोनों गुटों ने हंगामा हुआ। टिकेश्वर मनहरे खुद बीजेपी के प्रदेश किसान मंत्री वेदराम मनहरे के ही भाई हैं। वेदराम का कहना है कि, इस मामले में पुलिस में झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। योगेश गुरु और हम लोग एक ही गांव के हैं। टिकेश्वर और उसके बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। 

एफआईआर में लिखी गई पूरी कहानी झूठी है। वेद राम ने कहा कि हमने भी थाने में इस फर्जी एफआईआर को रद्द करने और आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है। टिकेश्वर मनहरे के भाई वेदराम मनहरे ने कहा कि, थाने में शिकायत के अलावा भाजपा संगठन के नेताओं से भी इस मामले की शिकायत की जाएगी। वहीं इस मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि, पहले पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया है। जिस पर जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow