ग्राम ठरकपुर में ग्रामीण स्तरीय कब्बडी प्रतियोगता का फाइनल मैच हुआ सम्पन्न

Feb 24, 2025 - 21:12
 0  122
ग्राम ठरकपुर में ग्रामीण स्तरीय कब्बडी प्रतियोगता का फाइनल मैच हुआ सम्पन्न

आशुतोष गुप्ता....

सीपत :– ग्राम ठरकपुर में ग्रामीण स्तरीय कब्बडी प्रतियोगता का फाइनल मैच सम्पन्न हुआ प्रतिस्पर्धा के चिंगराजपारा व बम्हनीकला के बीच हुई। जिसमे चिंगराजपारा की टीम प्रथम स्थान, बम्हनीकला की टीम द्वितीय, ठरकपुर तृतीय व भदरापारा की टीम चौथे स्थान पर रही। जिपं. सदस्य निर्वाचित होने के बाद मुख्य अतिथि के रूप में पहली बार ठरकपुर पहुंचे राजेन्द्र धीवर ने सबसे पहले मतदाताओं को प्रणाम करते हुए उनका आभार जताया। आयोजन समिति व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य है। नशामुक्ति व खेलों के प्रोत्साहन के लिए ऐसे आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवावों को न केवल नशा से बचाते है बल्कि उनके शारीरिक व मानसिक शक्ति को प्रोत्साहित भी करते है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही मंच की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रमोद कश्यप पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण पटेल परमेश्वर कश्यप दिलीप वर्मा भोज यादव , शंकर सिंह टेकाम , रमेश कश्यप , संतोष उइके, बुधराम यादव , देवनारायण कश्यप , मनमोहन सिंह , धनेश पटेल , विनोद मरावी सहित अन्य उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में मणि श्रीवास , द्वारिका मेरावी , पीतांबर पटेल , धनेश सिंह मरकाम , लक्ष्मण पटेल , शिव उइके , धर्मेंद्र टेकाम , रामप्रसाद प्रजापति , मनमोहन राज , सीताराम राज , सुरेंद्र पटेल , रामकुमार चंद्राकर सहित खिलाड़ियों व समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow