शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

Mar 8, 2025 - 18:04
 0  74
शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

आशुतोष गुप्ता.....

सीपत -- शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष भर होने वाले विविध साहित्यिक, सांस्कृतिक, एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। साहित्यिक- सांस्कृतिक समिति की संयोजक श्रीमती नीना बखारिया ने बताया कि, केश सज्जा, पाककला, रंगोली, अल्पना, प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक गतिविधि में एकल नृत्य, युगल नृत्य, व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इनमें एकल नृत्य प्रतियोगिता में कुमारी लक्ष्मी पटेल बीए द्वितीय वर्ष, युगल नृत्य में लक्ष्मी व नरेंद्र, सामूहिक नृत्य में प्रियंका सारथी एवं उनके साथी जिसमें संगीता, मधु, श्रद्धा धीवर, अनीता शामिल रही ने प्रथम स्थान "भारत दर्शन नृत्य"को लेकर प्राप्त किया। द्वितीय स्थान भवानी एवं ग्रुप ने प्राप्त किया। इस क्रम में पोस्ट ग्रेजुएशन व ग्रेजुएशन स्तर पर विगत वर्ष महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय की टीम में चयनित महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय केम्प में सहभागिता करने वाले स्वयं सेवको को जन भागीदारी मद से पुरस्कृत किया गया। खेल गतिविधि के अंतर्गत विकास सूर्यवंशी को तैराकी में नेहा राष्ट्रीय कबड्डी ( महिला खिलाड़ी), हितेश कुमार एवं राजेश कुमार (पुरुष कबड्डी), प्रियंका खो-खो (महिला) ओमप्रकाश एवं गरिमा ने विश्वविद्यालय के टीम में शामिल होकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इसी तरह राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने वाले क्रमशः दिव्या साहू एवं मिथिलेश श्रीवास को भी सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

रेड रिबन और रेड क्रॉस के द्वारा आयोजित एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, पोस्टर, चित्रकला, एवं भाषण प्रतियोगिता में विजेता दीपक राठौर, संगीता साहू, राधा साहू, निधि रजक, दीपाली यादव, अंकित कुमार साहू भी प्रस्तिपत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।अर्थशास्त्र विभाग के छात्र राहुल भगत को जेआरएफ व नेट उत्तीर्ण करने पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए महाविद्यालय के लिए उपलब्धि बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ खेर ने छात्रों को निरंतर प्रयास रत रहने को प्रेरित करते हुएअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्था के सभी महिला अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्राओं को बधाई प्रेषित कर उनके योगदान को रेखांकित कर उन्हें सम्मानित किया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. डॉ रघुनंदन पटेल, प्रो.मुरलीधर स्वर्णकार, प्रो. श्वेता पांड्या, डॉ.शुभ्रा मिश्रा, वंदना श्रीवास्तव, डॉ. के. वेणु अचारी, डॉ. राम प्रसाद चंद्रा, प्रो. जीवन प्रभाकर गोरे, अरविंद प्रताप सिंह क्रीड़ाधिकारी, डॉ . हेमपुष्पा नायक,प्रो.शत्रुघ्न घृतलहरे, स्वाति पांडे, शुभांगी शर्मा, सुमन कुमार, दीपेश जोशी, कमलेश सिंह, सुकृति नायक, आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शत्रुघ्न घृतलहरे द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow