सीपत पुलिस के द्वारा मोटर सायकल को चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Mar 10, 2025 - 20:23
 0  92
सीपत पुलिस के द्वारा मोटर सायकल को चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी :- 01 नियाज अहमद पिता सम सुददीन उम्र 43 साल निवासी बाजारपारा झलमला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 

         02 राम कुमार जायसवल पिता रूपचंद जायसवाल उम्र 44 साल निवासी बजरंग मोहल्ला धनिया थाना 

आशुतोष गुप्ता 

सीपत - सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी विनोद साहू के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.12.2024 को ग्राम परसाही से बिलासपुर जा रहा था करीबन 08.30 बजे रात्रि में देव तालाब सीपत के पास पहुंचा था तभी अचानक उसे चक्कर आने लगा तब वह वहां पर रूका था और तबियत खराब के कारण नींद आने लगा और प्रार्थी सो गया था। दिनांक 18.12.2024 के सुबह करीबन 05.00 बजे प्रार्थी का नींद खुला तो देखा कि रात्रि में प्रार्थी अपने मोटर सायकल को खड़ा किया था वह नहीं था जिसे आसपास पता किया कोई पता नहीं चला। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया विवेचना कार्यवाही दौरान मुखबीर सूचना मिली की ग्राम धनिया का राम कुमार जायसवाल उक्त मोटर सायकल को चला रहा हैं जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया जिससे पकडकर पूछताछ किया गया जो बताया कि ग्राम झलमला का नियाज अमहद से मोटर सायकल टीवीएस राईडर क्रमांक सी जी 11 बीएन 8887 को 20 हजार रूपये में खरीदना बताये । रामकुमार जायसवाल से चोरी का मोटर सायकल दिनांक 05.03.2025 के 14.00 बजे जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया । नियाज अहमद से पूछताछ किया गया जो बताया कि दिनांक 17.02.2024 को शाम को सीपत के देव तालाब के पास से उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया, जिससे 20 हजार रूपये मे रामकुमार जायसवाल को बेचना बताया दोनों आरोपी को विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि धर्मेन्द्र यादव, आरक्षक राजेंद्र साहू, प्रकाश जगत, ज्ञानेश्वर यादव का सराहनीय योगदान है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow