कोयलांचल में संगठन सदस्यता सत्यापन हुआ पूरा,, भटगांव एसईसीएल में 14 वे वर्ष भी एमएमएस का दबदबा बरकरार,,,

Jul 20, 2024 - 20:14
 0  31

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- एसईसीएल भटगॉव क्षेत्र में वर्ष 2024 के लिए हुए संगठन सदस्यता सत्यापन दिनॉक 15 जूलाई 202416 जूलाई 2024 तथा अंतिम दिवस 20 जूलाई 2024 को सम्पन्न हुए । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भटगॉव क्षेत्र में कोयला मजदूर सभा (एच.एम.एस.) संगठन का वर्चस्व सभी खदानों में बना रहा। सदस्यता सत्यापन के प्रथम दिवस से ही कोयला मजदूर सभा (एच.एम.एस.) संगठन ने बाकी सभी संगठनों से बढत बनाकर रखी तथा सत्यापन के अंतिम दिवस तक 1381 वोटों के साथ क्षेत्र की सबसे बडी श्रमिक संगठन होने का अपना खिताब बरकरार रखा । 

कोयला मजदूर सभा (एच.एम.एस.) संगठन वर्ष 2010 से भटगॉव क्षेत्र की सबसे बडी श्रमिक संगठन होने का खिताब अपने नाम पर रखे हुए है। वर्तमान में क्षेत्र की श्रमशक्ति 2574 है जो विगत कई वर्षों से सेवानिवृत्ति तथा स्थानांतरण के कारण घटते क्रम में है, ऐसी स्थिति में लगातार 14 वर्षों से भटगॉव क्षेत्र में सबसे बडे श्रमिक संगठन का अपना स्थान लगातार बनाए रखने में सफल रही है । क्षेत्र के श्रमिकों द्वारा लगातार 14 वें वर्ष में भी कोयला मजदूर सभा पर अपना विश्वास बनाए रखने के लिए कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय महामंत्री तेज बहादुर सिंह में क्षेत्र के श्रमिक मित्रों को आभार व्यक्त किया तथा संगठन के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 संगठन के इस सफलता में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष - सतीश तिवारी, सुर्यबली सिंह, विष्णु साहू, शजगन्नाथ पाण्डेय , अश्विनी सिंह, दीपक कुमार मिश्रा, मिथिलेश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, शिवराम सिंह , मनोरंजन सिन्हा, भूपसाय राजवाडे, नरेंद्र सिंह, सचिन, रंजित, शिवमंगल सिंह, मनीष सिंह, अब्बु स्नेह, प्रमोद मिश्रा, अनिल सिंह, सुनील मंडल, सुनिल लकडा, अजय प्रसाद, अमित सिंह, रंजित, अभिषेक, कुलमीत सिंह, सत्यम सिंह, धीरेंद्र त्रिपाठी, अरविंद चौबे, गोविंद राजवाडे, गणेश मजूमदार, भगिरथि बी.पी., सोनू राजवाडे, संजीत कुमार, निलेश सिंह, अजय द्विवेदी, राम किंकर मिश्रा एवं अन्य साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow