क्या ऐसे विवादित नेता को उम्मीदवार बनाएगी भाजपा...?

रायगढ़ में जब से भाजपा के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ऐतिहासिक बहुमत विधायक से बने है तब से रायगढ़ में भाजपा से जुड़े ऐसे ऐसे लोगो को भी गुमान है कि मेरे कारण ओपी चौधरी को इतनी बहुमत मिली है और इसी गुमान के कारण रायगढ़ नगर निगम चुनाव में दावेदारी भी ठोकी जा रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
नगर निगम में पार्षद पद के लिए एक ऐसे नेता ने अपनी दावेदारी की है जिसका नाम लेने मात्र से उस वार्ड के वोट कट जाएंगे। उस वार्ड के वोटर यह कल्पना करना शुरु कर देंगे कि अगर इनका परिचित भी चुनाव जाएगा तो पता नही कब क्या हो जाएगा।
लेकिन इस नेता को कौन समझाए की भाजपा से ओपी चौधरी को एक पढ़ा लिखा और ईमानदार नेता समझ कर रायगढ़ की जनता ने ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाया था।
बहरहाल अब देखना यह है कि ऐसे धूमिल छबी के नेता को भाजपा रायगढ़ नगर निगम में चक्रधर नगर क्षेत्र के किस वार्ड उम्मीदवार बनाती है क्योंकि दावे तो ऐसे हो रहे है जैसे इनके टिकट को स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष फाइनल करेंगे।
3000 बन रहे दावेदार....?
सूत्रों की माने तो यह प्रवाल दावेदार अखबारों में अपनी फोटो छपवाने और मजबूत दावेदार के रूप में एक अलग पहचान बनाने के लिए 3000 रुपए का अग्रिम भुगतान भी किया जा रहा है, लेकिन उस वार्ड के लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे है कि इन्हें मत मिले टिकट।
What's Your Reaction?






