पार्सल बम कांड का खुलासा : पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की साजिश नाकाम, 7 आरोपी गिरफ्तार

Aug 16, 2025 - 19:02
 0  192

खैरागढ़। जिले के गंडई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश किया है। एक युवक ने एकतरफा प्यार के जुनून में अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की नीयत से पार्सल बम भेज दिया था। गनीमत रही कि समय रहते साजिश बेनकाब हो गई, वरना पूरा इलाका एक भीषण धमाके से दहल सकता था।

गंडई निवासी अफसार खान के घर हाल ही में एक गिफ्ट पैक्ड पार्सल पहुंचा। पैकिंग से यह बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन असामान्य रूप से भारी स्पीकर और टूटा हुआ पावर पिन देखकर अफसार को संदेह हुआ। पेशे से इलेक्ट्रिशियन होने के कारण उसने सावधानीपूर्वक स्पीकर खोला, तो भीतर से जिलेटिन की छड़ें, तार और डिटोनेटर निकल आए। स्थिति की गंभीरता भांपते ही अफसार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

खबर मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर दिया। जांच में स्पष्ट हुआ कि स्पीकर में छिपाया गया आईईडी इस तरह तैयार किया गया था कि बिजली से जोड़ते ही डिटोनेटर सक्रिय हो जाता और जोरदार धमाका होता। विस्फोट की स्थिति में स्पीकर का आवरण घातक छर्रों में बदलकर जानलेवा तबाही मचा देता।

जांच में सामने आया कि इस साजिश का मास्टरमाइंड विनय वर्मा था। उसने इंटरनेट से ट्यूटोरियल देखकर आईईडी तैयार किया था। उसका मकसद अपनी पूर्व प्रेमिका के पति अफसार खान की हत्या करना था। लेकिन विनय इस साजिश में अकेला नहीं था। उसके साथ एक पूरा गिरोह काम कर रहा था, किसी ने फाइनेंस उपलब्ध कराया, किसी ने सप्लाई की व्यवस्था की, तो किसी ने पार्सल पर नकली इंडिया पोस्ट का लोगो तक तैयार किया। बम में इस्तेमाल जिलेटिन दुर्ग जिले की पत्थर खदानों से अवैध तरीके से लाया गया था।

पुलिस ने इस मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 60 जिलेटिन स्टिक और 2 डिटोनेटर भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में आईईडी बनाने वाला, फाइनेंसर, सप्लायर, डिलीवरी में मददगार और फर्जी लोगो बनाने वाला शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक हत्या की साजिश को नाकाम करने का मामला नहीं है, बल्कि अवैध विस्फोटक आपूर्ति और आपराधिक नेटवर्क के बड़े गिरोह का पर्दाफाश भी है। सभी आरोपियों पर हत्या की साजिश, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow