विडंबना :- जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने गांव के शिक्षा परिसर को बनाया मौत का कुंआ,गांवों की स्थिति नर्क से भी बदतर.....

Jun 7, 2024 - 11:00
Jun 7, 2024 - 11:06
 0  17

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- ग्राम पंचायतो में चल रहे जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदारो ने गांव को नर्क से भी बदतर बना दिया है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि फोटो बयां कर रहा है। गांव की गलियों में खोदे गड्ढे, दलदल,कीचड़ और घर के अगल बगल लगे शो पीस स्टैंड पोस्ट अपनी हाले स्थिति बयां कर रही है। लोगों का कहना है घर घर पानी पहुंचाने हेतु जब से जल जीवन मिशन का कार्य चालू हुआ है अब तक एक बूंद पानी सप्लाई तो नही हुआ लेकिन गांवो के लिए यह योजना जी का जंजाल जरूर बन गया है। जानकार बताते हैं कि पानी सप्लाई होने में लगभग एक वर्ष से अधिक का समय लगेगा। भैयाथान क्षेत्र के गांव की गलियां व सड़क के किनारे खोदे गड्ढे,घर के अगल बगल लगे स्टैंड पोस्ट व पाइपलाइन के गड्ढों की भरमार है। जो पानी बरसते ही कीचड़ व दलदल से सराबोर हो जाते है। पिछले दो सालों से नलजल योजना के तहत यहां कार्य चल रहा है लेकिन आज भी अधूरा है। अभी तक एक बूंद पानी किसी को नसीब नहीं हो पाया है। गांव वालों के लिए यह योजना सजा बन गया है। बरपारा,बड़सरा के कई ग्रामीण तो स्टैंड पोस्ट को उखाड़कर फेंक दें रहे हैं।इस योजना को विभाग व ठेकेदार के द्वारा पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत खाड़ापारा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत भूमि इंटरप्राइजेज के द्वारा लगभग 70 लाख की लागत राशी से दो पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जहां 3 महीने से गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है। स्कूल आगनवाड़ी में पढऩे वाले बच्चों व पंचायत, पटवारी कक्ष के समीप खोदे गए गड्ढे जानलेवा बना हुआ है, तो वहीं पानी बरसने पर फैले मिट्टी से कीचड़ हो जाता है जिससे आवागमन में काफी फजीहत होता है। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जल जीवन मिशन के कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। तो वहीं गांव गांव में अब तो लोग पुछ रहे हैं कि कब मिलेगा हम लोगो को पानी जबकि स्टैंड पोस्ट बनाए दो वर्ष हो चुके हैं।वही पंच भगवान दास, पूर्व सरपंच रामधारी सिंह ,भोला राजवाड़े,प्रकाश राजवाड़े सहित अन्य लोगों ने बताया जब से जल जीवन मिशन योजना चालू हुई है तब से यह योजना गांव के लिए श्राप बन गया है।

ठेकेदार व विभाग लगा रहे हैं पलीता :- केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना देश की हर घर में नल से जल पहुंचाने की योजना को विभागीय अधिकारी व ठेकेदारों द्वारा खोखला साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस योजना को कमाई का जरिया बना लिया है। जहां प्रत्येक ग्राम पंचायतों में हर घर में स्टैंड पोस्ट लगाकर ठेकेदार विभाग से साथ गांठ कर बिल लगाकर राशि निकाल लिया गया है।लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को नल से जल नही मिल पा रहा है।तो वहीं गांव गांव में पाइपलाइन बिछा तो दिया गया है लेकिन जहां रेण नदी से पानी स्टोरेज कर सप्लाई होना है वहां पानी रोकने का कार्य इस सत्र में पूरा नहीं सका है। इस प्रकार शासन ने जल मिशन के लिए करोड़ो रुपए का आबंटन ठेकेदारों को किया है। जिसके तहत पानी टंकी जल शोधन टंकी तथा पाईप लाइन विस्तार और प्रत्येक घर में नल कनेक्शन सामिल है। लेकिन अभी सभी भी सभी कार्य धरातल पर अधूरे पड़े हुए हैं। 

पाइप लाइन के गड्ढों से हो रही हैं दुर्घटनाएं :- खासकर गांव गली के किनारे पाईप लाईन डालने के लिए खोदा गया गड्ढा दुर्घटना का कारण बन रहा है जिससे आए दिन साइड लेते हुए बड़े वाहन के पहिए फंस जा रहे हैं जिससे कई दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।तो वहीं बरसात में कीचड़ होना बड़ी समस्या है। वजह यह भी है कि गांव की मुख्य गली की चौड़ाई कम है। लेकिन ठेकेदार और विभाग के जिम्मेदार को गांव की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। यदि खोदे गए गड्डों में मुरूम या डस्ट गिट्टी डाल दिया गया होता तो गलियों में कीचड़ नहीं होता और दुर्घटना होने से भी बच जाते। 

इस संबंध में पीएचई विभाग के ईई प्रदीप खलखो ने बताया कि खाड़ापारा का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा। बरसात पूर्व गड्ढो को भर दिया जाएगा। पाइप लाइन विस्तार के लिए गांव की गलियों की खुदाई की गई है। जिससे व्यवस्थित करने ठेकेदार को कहा जाएगा। ताकि ग्रामीण राहगीरों को किसी तरह की दिक्कतें न हो।” वही ग्राम पंचायत खाड़ापारा की सरपंच ललिता सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा टंकी बनाने तीन माह पूर्व गड्ढा खोदा गया था जो आज तक जस का तस पड़ा हुआ है जबकि इसी परिसर में आंगनबाड़ी प्राथमिक शाला पंचायत भवन पटवारी कक्ष मौजूद हैं जहां रोजाना स्कूली बच्चे सहित ग्रामीण आवागमन करते हैं।जहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। विभाग व ठेकेदार को कई बार बोला जा चुका है।अब तो ठेकेदार का फोन भी नहीं लगता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow