महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा खड्ग धारिणी गरबा की तैयारी जोरों पर

रायगढ़ :- भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को संजोकर रखते हुए अनेक धार्मिक ,सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन करने में अग्रणी महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा लगातार *तृतीय वर्ष खड़्ग धारिणी गरबा* की तैयारी की जा रही है। इस आयोजन के लिए पंजीयन आरंभ हो चुका है ।इसके अंतर्गत 1 सितंबर से 28 सितंबर तक नटवर स्कूल डोम में बालिकाओं युवतियों एवं महिलाओं को गरबा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में भारी संख्या में रायगढ़ की बहने भाग ले रहीं हैं।
महिला समन्वय रायगढ़ का आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मातृ शक्तियां एवं युवतियां इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने।
संपर्क सूत्र: 9165202415, 9406237399, 7000623369,
7999707886, 7389478398
What's Your Reaction?






