जोरपाली NH का महा घोटाला....

जोरापाली nh मुआवजा फर्जीवाड़े का जल्द होगा खुलासा...
रायगढ़ - रायगढ़ जिले में पटवारी की साठगांठ से हर काम संभव है इस बात को प्रमाणित करते है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुछ दिन पहले अपने भाषण के दौरान कहा था कि पटवारी यमराज बन गए है।
सूत्रों की माने तो रायगढ़ शहर से लगे जोरापाली ग्राम पंचायत से राष्ट्रीय राज मार्ग गुजरा है और इस ग्राम पंचायत में जमीन की हेराफेरी करके शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाने में एक पटवारी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कुछ जानकार नाम न बताने के शर्त पर बतातें है कि जोरापाली में कई ऐसे लोगों को राष्ट्रीय राज मार्ग का मुआवजा मिला है जो वास्तव में उसके हक दार ही नहीं थे लेकिन पटवारी के द्वारा किए गए छोलछाल के कारण ही ऐसे लोगों को करोड़ों का मुआवजा मिला है और अगर इसका बारीकी से अध्ययन किया जाए तो इसका खुलासा होने में देरी नहीं है।
इस पटवारी के रहते जोरापाली में जमीन की हेराफेरी में का कोई तोड़ नहीं है, सूत्रों की माने तो इस क्षेत्र का पुराना नक्शा को गायब भी इसी पटवारी के द्वारा इस उद्देश्य से किया गया था इन मामलों का खुलासा कभी हो ही न सके लेकिन शायद उन्हें यह याद नहीं की जोरापाली का पुराना नक्शा आज भी कुछ लोगों के पास सुरक्षित है।
What's Your Reaction?






