कार के गुप्त चेंबर से ₹3 करोड़ नकद बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
बालोद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक सफेद रंग की क्रेटा कार से करीब ₹3 करोड़ नकद बरामद किए हैं। यह नकदी कार के ड्राइवर सीट के नीचे बने एक गुप्त चेंबर में छिपाई गई थी।
मामला तब सामने आया जब पुलिस को सुबह करीब 8 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर से नागपुर की ओर जा रही एक क्रेटा कार में भारी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
ग्राम पड़कीभाठ के पास वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें एक चालक और एक सहयात्री सवार मिले। संदेह होने पर वाहन को थाना परिसर लाकर तहसीलदार एवं दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में चैंबर खोला गया, जिसमें से ₹3 करोड़ नकद बरामद हुए।
नकदी की गणना भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों की मौजूदगी में नोट गिनने की मशीन से की गई। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई। पुलिस ने ₹3 करोड़ नकदी के साथ ₹12 लाख की कार जब्त कर ली है।
आरोपियों की पहचान गुजरात निवासी अलपेश पटेल और महाराष्ट्र निवासी अशोक गाड़गे के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है। फिलहाल नकदी के स्रोत और उद्देश्य की जांच जारी है।इस कार्रवाई में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा और उनकी टीम का अहम योगदान रहा।
What's Your Reaction?

