विष्णु देव सरकार में पेश बजट प्रदेश की दशा दिशा तय करेगा - अरूण धर दीवान

Feb 9, 2024 - 19:32
 0  35
विष्णु देव सरकार में पेश बजट प्रदेश की दशा दिशा तय करेगा - अरूण धर दीवान

जिला भाजपा महामंत्री ने कहा वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश बजट एतिहासिक

रायगढ़:- विष्णु देव साय सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश बजट की एतिहासिक बताते हुए जिला महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा यह बजट प्रदेश की दशा दिशा तय करेगा। बजट में गरीब , युवा , अन्नदाता किसान और नारी सहित सर्वहारा वर्ग के विकास का चिंतन शामिल है। बजट में युवाओं को रोजगार के साथ साथ उनकी आजीविका बढ़ाये जाने पर जोर दिया गया है।पूंजीगत व्यय बढ़ाकर अधोसंरचना विकास प्रोत्साहित किया गया हैं। संगठन महामंत्री दीवान ने कहा पीएससी भर्ती के मामले में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई जांच से सरकार ने अपने इरादे बता दिए कि भ्रष्ट्राचार करने वालो की खैर नहीं है। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने सहित पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासनिक विभागों के मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक उन्नत डिजिटल तकनीकों और आईटी इनेबल्ड सेवाओं को मजबूत करने के लिए 

 266 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करने भाजपा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। अमृत काल के बजट में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के लिए 3,400 करोड़ रुपये का प्रावधान से अब कोई गरीब भूखा नही रहेगा।शिक्षा एवम कौशल विकास के बजट में 15.95% की बढ़ोतरी से छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य का सपना साकार होगा। शिक्षा मूलभूत आवश्यकता है और पिछली सरकार ने अपनी आत्मा के आनंद के लिए नाम परिवर्तन का खेल खेला लेकिन विष्णु देव साय की सरकार ने स्कूली शिक्षा हेतु 21,489 करोड़,उच्च शिक्षा हेतु 1,333 करोड़ और कौशल विकास हेतु 690 करोड़ रुपये का प्रावधान साबित कर दिया शिक्षा का दीप जलाकर विकास का उजियारा लाया जाएगा ।प्रदेश के अन्नदाता किसानों के हित का विशेष ध्यान बजट में रखा गया है। 5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली का का प्रावधान किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। इसके लिए बजट में 3,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। महिलाओं सहित बच्चों का बेहतर पोषण हेतु विष्णु सरकार द्वारा पेश बजट में 112 % की बढ़ोतरी एतिहासिक कदम साबित होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow