दो दिवसीय श्री राम चरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता संपन्न....

Feb 17, 2024 - 12:41
 0  12

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविंदगढ़ में दो दिवसीय राम चरित्र मानस गायन वादन प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस सम्मेलन में 32 प्रतिभागी मंडलियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुति दी। जहां ग्रामीण कलाकारों ने गायन,वादन,प्रवचन से राम के चरित्र का वर्णन करते हुए मानव समाज के लिए संदेश दिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में मानस मण्डली में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से गोस्वामी मानस मण्डली सोरंगा व तुलसी कृत मानस परिवार मुरमा कोरिया रहे।वहीं द्वितीय स्थान पर जय सिया राम मानस मण्डली बतरा व प्रज्ञा मानस परिवार आंजो खुर्द और तीसरे स्थान पर मातेश्वरी मानस मण्डली इन्दरपुर व तुलसी मानस परिकार करौंदामुड़ा रहे।तो वहीं महिला मण्डली में प्रथम स्थान प्रज्ञा महिला मण्डली जमड़ी व माँ बागेश्वरी महिला मण्डली गिरजापुर, दूसरे स्थान पर शिव संदेशा महिला मण्डली पिपरा तथा तीसरे स्थान पर जागृति महिला मण्डली खोड़ रही।

बाल मण्डली में प्रथम लवकुश बाल मण्डली पिपरा,दूसरा शिवशक्ति बाल मण्डली सांवारांवा,तीसरे स्थान पर हरिओम बाल मण्डली पुटा तुम्मीबारी और बालिका मण्डली में प्रथम सरस्वती बालिका मंडली घुघरा,दूसरा राधा कृष्ण बालिका मण्डली पण्डरी,तीसरे स्थान पर सीता बालिका मण्डली डुमरिया व सरस्वती बालिका मण्डली देवनगर रही। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मनोहर राम सोनी,रामलाल यादव, राधेश्याम कुशवाहा, विश्वनाथ विश्वकर्मा थे। कार्यक्रम का संचालन - बलीराम यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच द्वय रूपनारायण सिंह, धनेश्वर सिंह व विमलेश राजवाडे, रायसिंह, संतलाल देवांगन, हिम्मत राजवाडे, इनायत उल्ला खान, लिवेश राजवाड़े, रवि सिंह, परमेश्वर यादव, रामस्वरूप सिंह सहित काफी लोग सक्रिय रहे। दो दिवसीय रामचरित्र मानस गायन वादन सम्मेलन में अतिथि के रूप में ठाकुर प्रसाद राजवाडे, मार्तंड साहू, शितल प्रसाद गुप्ता, प्रकाश दुबे, सुनील साहू,कुलदीप सिंह,ईश्वर सिंह, बंश गोपाल कुशवाहा,उपेन्द्रसिंह पहुंच मंडलियों को सम्मानित करते हुए मंच से विदा किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow