सीएमओ राजेश पांडे के खिलाफ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
सारंगढ़ । नपा परिषद् में प्रभारी मुख्य नपा अधिकारी के रूप में पांडे जी कार्यरत है जो कि - रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का स्थायी एवं स्थानीय निवासी है, जिनका लोकसभा क्षेत्रांतर्गत सारंगढ़ तहसील में गहरी राजनीतिक पैठ है तथा भाजपा से जुड़े मंत्री व नेता के साथ आये दिन उठ-बैठ रहता है एवं अंदरूनी तौर पर पाण्डेय जी राजनीति में सहभागिता निभाते हैं, चूंकि पाण्डेय जी जिम्मेदार पद पर पदस्थ है । इस कारण लोक सभा चुनाव में अन्य राजनीति पार्टी के विरोध में कार्य करते हुये चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं , जिसका अंदेशा व संदेह बनी हुई है। इस कारण प्रभारी मुख्य नपा अधिकारी, सारंगढ़ के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के बाहर स्थानांतरित किया जाना आवश्यक हो गया है। यह मांग नगर कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल के द्वारा किया गया है, जिला निर्वाचन अधिकारी इस विषय पर गंभीरता से विचार कर कार्यवाही करें ।
यहाँ यह बताना अत्यंत आवश्यक है कि राजेश पांडे पूर्व में रायगढ़ नगर निगम में लंबे समय से कार्यरत थे जिससे उनकी राजीतिक पकड़ मजबूत बताई जा रही है। पूर्व में रायगढ़ के कार्यकाल में भी इनके खिलाफ कई शिकायतें दी गई थी लेकिन राजनीतिक पकड़ के कारण शायद सब शिकायत कचरे के ढेर में दिखाई देते थे ।
What's Your Reaction?