आंधी-बारिश ने मचाई तबाही गिरे पेड़, और बिजली के खंभे घरों की उड़ी छत, कई लोग घायल....

May 22, 2024 - 09:10
May 22, 2024 - 11:37
 0  36

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- बीते मंगलवार की दोपहर अचानक आए आंधी और बारिश के कारण भैयाथान विकासखंड के डबरीपारा, बांसापारा, बड़सरा, रजौली पारा, शिवप्रसाद नगर, नवापारा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है। आंधी के कारण यहां के कई घरों के छप्पर उड़ गए, जबकि पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गए जिससे राहगीरों को दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक पेड़ और घरों को क्षति पंहुची है। इतना ही नहीं आंधी का असर विद्युत सेवा पर भी दिखा। क्षेत्र में कई खंभे गिरने से घंटो बिजली बंद है। मंगलवार को चिलचिलाती तेज धूप के दौरान दोपहर में मौसम ने अचानक अपना रूप बदल लिया। लगभग ढाई बजे तेज धूप के दौरान काले बादलों ने धूप को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया और अचानक बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों को दिन में ही शाम का एहसास हो गया। जबकि बरसात के साथ ही तेज आंधी तूफान ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई, जिससे कई घरों के सीट उड़ गए उसे बचाने के चक्कर में कई लोग के घायल भी होने की खबर हैं। मंगलवार की दोपहर तकरीबन तीन बजे पारा अपने पूरे उफान पर था। ढाई बजे बरसात के बाद लोगों को तेज गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। सीमेंट सीट टूट कर गले में लगने से युवक गंभीर ग्राम डबरी पारा निवासी राजेश साहू तेज आधी के समय अपने घर के दरवाजे में खड़े थे कि अचानक सामने से एक सीट उड़ कर उनके सर एवं गले में लगा जिससे उनका सर फट गया एव गले में गंभीर चोट आई थी। उन्हे तत्काल परिजनों ने जिला अस्पताल लाया जहां चोट ज्यादा गंभीर होने के कारण प्रारंभिक उपचार कर अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है। कुछ और लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। बिजली आपूर्ति रही बाधित भैयाथान क्षेत्र में आए तेज आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है जिससे तेज आंधी से मकान में गिरा इमली का विशाल पेड़ जिले के शिवप्रसाद नगर से लगे ग्राम डबरीपारा में तेज आंधी में कई पेड़ उखड़ गए। इमली का एक विशाल पेड़ डबरीपारा निवासी रोहित साहू के घर के ऊपर गिर गया जिससे अफरातफरी मच गई। कई लोग बाल-बाल बच गए। रोहित साहू के घर का काफी नुकसान हुआ है। पूरा खपरैल व लकड़ी टूट कर धराशाई हो गया ग्राम डबरीपारा में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। 

गिरे बिजली खंभे :- खासतौर पर डबरीपारा, बांसापारा, गंगौटी, शिवपुर, में सबसे ज्यादा 50 से अधिक बिजली खंभे गिर गए हैं। तो वहीं भंवराही, नवापारा, रजौलीपारा, बंजा, रजौली पारा, बड़सरा में एलटी सहित 11 केवी के दर्जनों से अधिक खंभे गिर गए हैं। जिससे रात तक बिजली आपूर्ति बहाल हो पाना मुश्किल रहा हलांकि विद्युत विभाग के अधिकारी - कर्मचारियों ने बिते देर रात कुछ गाँव की बिजली बहाल की वही रजौली पारा के पास सड़क में पेड़ गिर जाने से आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। जिससे आने जाने वाले लोगो को बड़सरा होते हुए भैयाथान जाना पड़ा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow