कलेक्टर ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण....

May 22, 2024 - 23:35
May 22, 2024 - 23:37
 0  31

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.... 

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- भैयाथान विकासखण्ड के विभिन्न कार्यालयों का बुधवार को कलेक्टर रोहित व्यास ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्वप्रथम ओपीडी कक्ष,आयुष्मान पंजीयन काउंटर,औषधि केन्द्र ,महिला जनरल वार्ड के साथ पुरुष जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना व डॉक्टरों को नियमित चेकअप सहित समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया साथ ही नरसिंग कक्ष में नसों से रूटीन चार्ट सहित अन्य की जानकारी ली व एनसी वार्ड में बंद पड़े ईसीजी मशीन को ठीक कराने के साथ एनबीएसयू कक्ष,आपातकालीन सेवा कक्ष,सकेंड फ्लोर में बने शौचालय व लैब कक्ष में खराब मशीन व वार्डो में नास्ता व भोजन का मीनू चस्पा कराने के निर्देश दिए।साथ ही दो स्थानों पर वाहन पार्किंग,सामुदायिक शौचालय बनने हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए। 

वही जनपद व तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नरेगा प्रकोष्ट के सामने पेवर ब्लॉक लगाने हेतु दस्तावेज जिला कार्यालय तत्काल भेजने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। वही ग्रामीण सचिवालय चैनपुर,सत्यनगर का भी उन्होंने निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम सागर सिंह,डीपीएम जिला डॉ. प्रिंश जायसवाल, तहसीलदार संजय राठौर,नायब तहसीलदार प्रियंका टोप्पो,जनपद सीईओ विनय गुप्ता,बीएमओ डॉ. उत्तम सिंह,महिला बाल विकास अधिकारी मो. इमरान अख्तर,कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का,पीएचई एसडीओ डीके जैन,इंजीनियर ज्ञानेश मिश्रा सहित सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow