झूठा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही की मांग

Jun 18, 2024 - 14:44
 0  16
झूठा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही की मांग

मामला उमेश पटवारी के निलंबन का

सारंगढ़ । मान. टंकराम वर्मा जी मंत्री खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन रायपुर छग से प्रदेश पटवारी संघ ने मांग की है कि - उमेश कुमार पटेल पटवारी को बहाल करते हुए झूठा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले अधिकारी पर कठोर कार्य वाही की जायें । अनुरोध है कि - उमेश पटेल पटवारी हल्का नंबर 28 सारंगढ़ को कार्यालय कलेक्टर जिला सारंगढ़बिलाईगढ़ छग.आदेश कमांक 1976 शिका./ 20 24 सारंगढ़ दिनांक 05 जून 24 के तहत आवेदक राजेन्द्र कुमार पिता स्व० रामलाल यादव के नाम पर स्थित भूमि खसरा नंबर 975/1/व/1 रकबा 0.014 हे.के चतुर्सीमा नजरी नक्शा विकय प्रयोजन हेतु प्रदान करने के उपरांत डिजिटल हस्ताक्षर हटाया जाना तथा बिना समक्ष प्राधिकारी के अनुज्ञा के खसरा नंबर 975/1 को विलोपन किये जाने का प्रथमतया दोषी होने पर छग. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन किया जाकर उमेश कुमार पटेल के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित किये जाने आदेशित किया गया है। 

विदित हो कि - आज दिनांक तक भुईयां के पटवारी आई डी में किसी खसरे का डिजिटल हटाने एवं किसी खसरे को विलोपित करने का आप्शन मौजूद नहीं है। उसके बावजूद पटवारी को निलंबित करने की मांनसिकता से झूठा आरोप लगाकर कार्यवाही की गई है जो कि - अत्यंत ही निंदनीय है। इस आदेश को देखकर राजस्व पटवारी संघ के सभी सदस्य भयभीत हैं , इस तरह के आदेश से स्पष्ट है , कि - पटवारियों पर कार्य वाही करने की मानसिकता वाले अधिकारी अपने पद का दुरूपयोग करते हुये कभी भी किसी पटवारी पर कार्यवाही कर सकते हैं। निवेदन है कि - उपरोक्त आदेश को संज्ञान में लेते हुये निष्पक्ष जांच कराने का कष्ट करें , तथा पटवारी को निलंबन से बहाल करते हुये झूठा आरोप लगाते हुये जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्य वाही करने का अनुरोध करें । यह मांग छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के द्वारा की गई है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow