वेतन विसंगति को लेकर रोजगार सहायक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात....

Jun 18, 2024 - 15:17
Jun 18, 2024 - 16:44
 0  197

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन शीघ्र निर्णय लेकर आपके मांगों को किया जायेगा पुरा....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- बीते 17 जून 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह निवास में छत्तीसगढ़ के ग्राम रोजगार सहायक संघ के मांग के संबंध में मुलाकात किया गया उक्त मुलाकात में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण मरावी पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल प्रधान जिलाध्यक्ष अनिता सिदार, जशपुरनगर, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमा टोप्पो, जशपुर जिला उपाध्यक्ष अनंत मेरास, यशोदा, कमल पैकरा, मुकेश सोनी, जिला सचिव जशपुर एवं बहुत सारे ग्राम रोजगार साहयकों का सरहनीय योगदान रहा।

 प्रांत उपाध्यक्ष लक्ष्मण मरावी के द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष स्मरण कराया गया की मनरेगा योजना में ग्राम रोजगार सहायकों के द्वारा मध्यप्रदेश में 100 दिवस कार्य देने वाले ग्राम रोजगार सहायक को वेतनमान 18000 रुपए एवं पंचायत सचिवों की तरह सेटअप है परंतु आपके सरकार में 150 से 200 दिवस रोजगार दिलाने वाले रोजगार सहायक को मानदेय 9960/- प्रदान की जाती है। हमें भी मध्य प्रदेश की तरह सेटअप लागू करने की निवेदन की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा रोजगार सहायक संघ प्रदेश पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही विचार करके उचित निर्णय लिया जायेगा और आप लोगों की मांग को पूरा किया जाएगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow