रेत माफियाओं पर भी कार्यवाही करें खनिज विभाग

Jul 1, 2024 - 15:23
 0  47
रेत माफियाओं पर भी कार्यवाही करें खनिज विभाग

सारंगढ़ । जिले में रेत के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा। बारिश में भी रेत का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। अधिक मुनाफा कमाने माफिया स्टाक रख रहे और ऊंचे दामों पर रेत बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं । रेत माफिया बेखौफ़ बिना अनुमति सालों से क्षेत्र की नदियों का दोहन कर भारी मात्रा में रेत निकाल रहे हैं । केंद्रीय उड़नदस्ता की टीम ने कुछ रोज पहले 210 चैन माउंट मशीन सहित ट्रेक्टरों पर कार्यवाही की थी, लेकिन कुछ दिन बाद दुसरे 210 चैन माउंट मशीन द्वारा फिर बेखौफ़ सिंघनपुर बैराज के पास रेत का उत्खनन कर रोजाना सैकड़ो गाड़ी रेत निकाल रहें हैं । बारिश में अधिक मुनाफा कमाने माफिया रेत का स्टॉक भी रख रहे हैं और जरूरतमन्दों को 2 हजार से 22 सौ रुपये ट्रेक्टर रेत बिक्री कर रहे। मानसून आते ही सिंघनपुर नदी में रेत का अवैध खनन तेज हो गया है। ग्राम सिंघनपुर के पास बैराज के नजदीक अवैध रेत उत्खनन का मुख्य अड्डा है। यहां से रोज सैकड़ों ट्रैक्टर रेत निकाली जा रही। शासन की ओर से क्षेत्र में रेत उत्खनन के लिए कोई लीज जारी नहीं की गई है। ऐसे में क्षेत्र में रेत का अवैध खनन रोकने के लिए खनिज विभाग अधिकारी व स्थानीय प्रशासन ध्यान देंवे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow