गरीब का आशियाना उजाड़ रहे दबंग, अधिकारियों ने मामले से बनाई दूरी

Jul 26, 2024 - 20:10
 0  244
गरीब का आशियाना उजाड़ रहे दबंग, अधिकारियों ने मामले से बनाई दूरी

सारंगढ़-बिलाईगढ़- दबँगों ने वर्षो काबिज असहाय को बेदखल करने भरी बारिश में जेसीबी लेकर मकान तोड़ने पहुंच गए। मामले में पीड़ित ने जब एसडीएम से गुहार लगाया तो उसे वर्षो मिली दान की कागजात लाने का हवाला देकर चलता कर दिया गया। इधर दबँग मकान को क्षतिग्रस्त करते रहे और पीड़ित बारिश में दर बदर सहयोग के लिए भटकता रहा,लेकिन कहीं भी उसे सहारा न मिल सका। दरअसल पुरा मामला राजा पारा का है जहां 40 साल से भी अधिक समय से दामोदर गिरी कच्चे मकान में निवासरत है। दमोदर को वह मकान अपने पूर्वजों से मिला था। दमोदर के बताए अनुसार उस मकान को उनके माता-पिता की सेवा से खुश होकर जमीन मालिक ने एक कमरे का कच्चा मकान दान में दिया गया था। जिसकी बिक्री वर्षो बाद उनके वंशजो ने कर दी और खरीददार बारिश में मकान तोड़ने पहुंच गए। वर्षों काबिज होने के बावजूद पीड़ित को कहीं न्याय नही मिल पाया और वह दफ्तर- दफ्तर भटकता रहा। फिलहाल एसडीएम ने मामले में संज्ञान लेने की बजाए प्रभावित को दस्तावेज लाने और दोनों पक्षों का आपसी मामला बताया है। वहीं एसडीएम के अनुसार मकान खाली व तोड़ने का कोई नियम नही कभी भी खाली या तोड़ा जा सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow