सारंगढ और बरमकेला मंडल की घोषणा बाकी

Dec 21, 2024 - 15:05
 0  133
सारंगढ और बरमकेला मंडल की घोषणा बाकी

अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं रवि तिवारी

सारंगढ । से मंडल अध्यक्ष की दावेदारी कुल 6 लोगो ने की है , जिसमें प्रकाश अग्र., राजा गुप्ता, प्रहलाद आदित्य जय बानी,रवि तिवारी और आशीष केशरवानी है। नगर मंडल अध्यक्ष के लिए बेदाग और साफ छबि का नेतृत्व होना बहुत जरूरी है क्योंकि - सारंगढ जिले का प्रमुख केंद्र बिंदु है, यहीं से राजनीति की शुरुआत होती है । कुछ लोगो का कहना है कि - प्रकाश अग्रवाल वर्तमान में सारंगढ नपा जिसमें कांग्रेस का अध्यक्ष है, उनके साथ मिलकर काम कर रहे है । जिससे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है, कहीं ना कहीं भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता नाखुश भी है तो वही वर्तमान में राजा गुप्ता युवा मोर्चा में जिला पदाधिकारी के रूप में स्थापित है और फिर नगर मंडल में आना उनके लिए एक चुनौती साबित होगा।भाजपा के कुछ बड़े नेता जयबानी को मण्डल अध्यक्ष के रूप में देखना नहीं चाहते है तो वही प्रहलाद आदित्य जो मुख्यमंत्री, संगठन मंत्री, उपमुख्यमंत्री जैसे बड़े बड़े नेताओं से अपना परिचय बताते घूमते है उनके इस कार्यशैली से भाजपा के नेता भी परेशान रहते है ।‌

वही कम उम्र का युवा नेता आशीष केशरवानी जिनको मण्डल अध्यक्ष के लिए मैदान में जरूर उतार दिया गया है और कुछ लोगो का कहना है उनको अभी पार्टी का अनुभव पूरी तरह से नही है। इन सबसे हट के एक नाम आता है जो नगर मण्डल अध्यक्ष के दौड़ में भाजपा का पुराना चेहरा रवि तिवारी जो वर्षो से भाजपा में मीडिया प्रभारी के रूप में अपना सेवा दे रहे है, वर्तमान में रवि तिवारी सारंगढ नगर मण्डल में मीडिया प्रभारी व सारंगढ जिला के अखबार सारंगढ खबर के संपादक भी है जो लगातार 2008 के विधान सभा चुनाव, लोक सभा चुनाव और नपा चुनाव में मीडिया प्रभारी के रूप में काम करते आये है । 

विदित हो कि - रवि तिवारी को सारंगढ जिला बनने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान और नगर के वरिष्ठ भाजपाई व पत्रकारों ने जिला मीडिया प्रभारी के रूप मे बनाये जाने उनका नाम की बात कही थी , जिसे राजनीति वश नही बनाया गया था । पार्टी और पत्रकार एक दूसरे के पूरक होते है, क्योंकि - पत्रकार उन सभी लोगो के साथ उठता बैठता है और जानकारी भी सब तरफ की रखता है अगर ऐसे लोगो को भाजपा मण्डल अध्यक्ष नियुक्त करती है तो कहीं न कहीं शासन,प्रशासन से अच्छा तालमेल रखने वाला पत्रकार निश्चित ही पार्टी को आगे ले जाने में सफल हो सकता है और भाजपा के विकास करने में सफलता हासिल कर सकता है। सारंगढ और बरमकेला मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति बहुत जल्द होने की बात चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह ने कहीं है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow