क्या मिना बाजार की कारण हुई थी महिला की मौत

Aug 22, 2024 - 17:43
 0  773
क्या मिना बाजार की कारण हुई थी महिला की मौत

रायगढ़ - इस बार रायगढ़ में मीना बाजार में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि किसी की जिंदगी भी दांव में लगाने से पीछे नही हट रहे है ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले देखने की मिला था जहाँ ट्रांसपोर्ट नगर में एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत की बात सामने आ रही है।

 कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि वह महिला मिना बाजार की तरफ से आ रही थी तो संभवतः वह मिना बाजार देख कर ही आती रही होगी । 

मोहल्ले वालों की माने तो जब से मिना बाजार ट्रांसपोर्ट नगर में लगा है तब से मौत का भय सता रहा है कि न जाने कब किस व्यक्ति को क्या हो जाए। इसलिए मोहल्ले वाले पहले से यहाँ पर मीना बाजार लगने का विरोध करते आ रहे है। लेकिन जिला प्रशासन इन लोगो की बातों को नजर अंदाज करती आ रही है। 

चूंकि इसबार मिना बाजार हाइवे के बगल में ही लगा है और इस रास्ते से भारी वाहनों का आवागमन निरन्तर चलता रहता है जिससे भविष्य में किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow