नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में मना दीपोत्सव 24
आशुतोष गुप्ता सीपत
सीपत -- नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से दीपोत्सव मनाया गया, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग व दीप सजाओ भी आयोजित की गई जिसमें नयनतारा शर्मा काॅलेज के छात्रों के साथ आसपास गांव पंधी, मटियारी, जांजी के स्कुली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया |
दीपोत्सव 2024 के मुख्य अतिथि शीतल कमल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रहाश धर दीवान थे, कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा गणेश जी , सरस्वती माता व लक्ष्मी माता के छाया चित्रों में पुजा अर्चन वैदिक रीति से सुंदर श्लोक व मंत्रोच्चार के द्वारा विधी विधान से आचार्य द्वारा करवाया गया पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई | काॅलेज के क्लास रूम में व बरामदें में सुंदर रंगोली बच्चों द्वारा बनाया गया था व दीयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था | अतिथियों, प्राचार्य, प्राध्यापकों, काॅलेज के छात्र/छात्राओं, प्रतियोगिता में भाग लेने आए आसपास गांव के स्कूल के बच्चों ने एकसाथ दीप प्रज्ज्वलित किया गया, मनोरम दृश्य था, चारों तरफ उजियारा ही उजियारा था मां लक्ष्मी की जय, मां सरस्वती की जय के गगनभेदी उदघोष के साथ सभी ने एक दूसरे को प्रकाश पर्व दीपावली की बधाई दी | बच्चों द्वारा बनाए गए रंगोली, पेंटिंग, मेंहदी, दीप सजाओ का निरीक्षण निर्णायक श्रीमती शुक्ला एवं नयनतारा शर्मा काॅलेज के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ.नमिता द्विवेदी द्वारा किया गया | उनके द्वारा दिए निर्णय के अनुसार मेंहदी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम - रोशनी गोस्वामी नयनतारा काॅलेज, द्वितीय - निलोफर नयनतारा काॅलेज, तृतीय - आरती लहरे शासकीय हाई स्कूल मटियारी रही | पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम- शारदा पंधी स्कूल, द्वितीय - रोशनी क्षत्रवाणी मटियारी स्कूल, तृतीय - अपेक्षा - जांजी स्कूल, दीप सजाओ में प्रथम रही - सुप्रिया वस्त्रकार नयनतारा काॅलेज, द्वितीय -सानिया पंधी स्कूल, तृतीय -अपेक्षा जांजी स्कूल, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम रही खशबू नयनतारा काॅलेज, द्वितीय -प्रिया मटियारी स्कूल, तृतीय - संजना नयनतारा काॅलेज |
दीपोत्सव 2024 के शुभ अवसर पर नयनतारा शर्मा काॅलेज के को-फाउंडर अविनाश धर दीवान ने कहा दीपावली प्रकाश का त्योहार है अंधकार को दूर करें,अहंकार को दूर करें, अज्ञानता को दूर करें , परीक्षा में सफलता पाने के लिए श्रीगणेश जी की पुजा कर परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करें, विद्या की देवी मां सरस्वती की पुजा करें, उनकी कृपा मिलेगी, परीक्षा में सफलता मिलेगी तब आपको नौकरी मिलेगी तो मां लक्ष्मी आपके पास आएंगी , नयनतारा काॅलेज के प्राचार्य डाक्टर शशिकांत शुक्ला ने सुंदर श्लोक का वाचन कर विद्वता पुर्ण व्याख्यान देकर दीपावली के महत्व को रेखांकित किया गया | नयनतारा काॅलेज के डायरेक्टर इंजिनियर प्रांजल धर शर्मा ( दीवान ) ने कहा राजा राम चौदह वर्ष वनवास कर , अहंकारी रावण का वधकर अयोध्या आए तब वहां के नरनारी ने उनका स्वागत पुरे अयोध्या में दीपक जलाकर किया गया था,उसी के बाद से दीपोत्सव बड़े उत्साह से मनाया जाता है | दीपोत्सव 24 को सफल बनाने में काॅलेज के विद्यार्थीगण निलेश, सुक्रीत, वर्षा, राजनंदनी, आरती, दामनी, देवेन्द्र, दुर्गा, आंचल, अनिश, अमन, श्रद्धा, हसिना का योगदान सराहनीय एवं अनुकरणीय रहा | इस अवसर पर काॅलेज के प्राध्यापक, डा भारती तिवारी, अश्वनी सोनी, रुपाली मिश्रा, किरण तिवारी, वैभवी गंधर्व, प्रमिल कोरी, अनामिका चौहान , ओ.पी गुप्ता सहित काॅलेज के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र / छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे | दीपोत्सव 24 कार्यक्रम का रोचक व आकर्षक संचालन नयनतारा काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बलराम जोशी द्वारा किया गया |
What's Your Reaction?