विरानी पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सीपत में संविधान दिवस समारोह का आयोजन

Nov 27, 2024 - 19:21
 0  27
विरानी पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सीपत में संविधान दिवस समारोह का आयोजन

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत संविधान दिवस के अवसर पर विरानी पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सीपत में संविधान दिवस का वाचन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या श्रीमति तारा गिरि ने बच्चो को एवम शाला परिवार को संविधान के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया l संविधान प्रस्तावना का वाचन एवम शपथ प्रदीप पांडेय ने करवाया और कहा कि संविधान लोकतंत्र का मूल आधार है आज भारत का आधुनिक लोकतंत्र आगे बढ़ाने में सफ़ल हुआ है, अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का संविधान विश्व के श्रेष्ठ और बड़ा संविधान है ।

 

इस अवसर पर पूनम मंडल, नीलिमा गुप्ता, आशा गुप्ता, धनेश्वरी भार्गव, , रश्मि धीवर, संजय मिश्रा, श्वेता सिंह क्षत्रि, टी एम नील्शा, ओमप्रकाश यादव, अंजली पटेल, आरती गुप्ता, अंजू खरे, गोमती वस्त्रकार, डाली गोस्वामी, आरती राठौर , पल्लवी साहू , रागिनी राठौर, विमल तिवारी, प्रभा यादव, प्रियंका डोंगरे, भावना साहू, योगिता पटेल, दिव्या पटेल, दिव्या साहू, प्रतीक कुम्भज , निशा कश्यप, सुमन केवट, सूर्यप्रकाश चंद्राकर सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप पांडेय द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow