नाली में मिली लड़की की लाश, थर्टी फर्स्ट की रात हत्या कर फेंकने की आशंका
रायपुर-बिलासपुर रोड के किनारे नाले में बुधवार सुबह एक किशोरी की लाश मिली है। लड़की की उम्र 10 से 12 साल के करीब बताई जा रही है। उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
जिस हालत में लाश मिली उससे हत्या की आशंका है।
थर्टी फर्स्ट की रात शहर में कई जगह हो रहे थे कार्यक्रम।
पुलिस अब लडकी की पहचान जुटाने में लगी हुई है।
रायपुर। रायपुर-बिलासपुर रोड किनारे नाले में एक जनवरी की सुबह एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिस हालत में लाश मिली है उससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद यहां फेंका गया है।
लड़की की उम्र 10 से 12 वर्ष से बताई जा रही है। कल देर रात जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे थे, ऐसे में पुलिस आस-पास के इलाके की छानबीन कर रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि लड़की का नाम क्या है और वो यहां तक कैसे पहुंची।
मौके पर एफएसएल टीम ने की जांच
सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही शहर और आस-पास के थानों में यह पता लगाया जा रहा कि किसी किशोरी के गुम होने की शिकायत तो नहीं मिली है।
What's Your Reaction?