वरिष्ठ पत्रकार मालिक डनसेना ने वार्ड क्रमांक 15 हेतु भाजपा में भरी हुंकार
घरघोड़ा, नगरीय निकाय चुनाव में घरघोड़ा का माहौल पिछले कुछ दिन तक सुस्त नजर आ रहा था , किंतु हाल ही में चुनाव का दौर तेजी से गर्माने लगा है, इस तारतम्य में वार्ड क्रमांक 15 से वरिष्ठ एवं सशक्त दावेदार मालिक डनसेना का वार्ड की विकास हेतु नया उभरता चेहरा सामने आ रहा है जिसे कुछ अपने समुदाय के लोग व अन्य समुदाय के लोगों का विशेष आग्रह है कि इस बार श्री डनसेना को पार्षद बनाया जावे ताकि वार्ड का सही विकास हो सके । श्री डनसेना का उद्देश्य विशेष रूप से गंदगी को हटाकर इस वार्ड को स्वच्छ वार्ड बनाना, पानी की आपूर्ति ठीक से करना सभी खम्भों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो ,रोड अच्छा कांक्रीटीकरण हो , निशा निर्देश के अनुरूप नाली हो नालियों की सफाई एवं मच्छर रोधी दवाई का छिड़काव निरंतर हो उनके कार्यशाली में सम्मिलित है ,ये अपने वार्ड को मॉडल वार्ड बनाना चाहते हैं।
*क्लीन वार्ड*
वर्षों से डम्प कूड़ा करकट हटाकर क्लीन वार्ड बनाने का कार्य इनका मुख्य उद्देश्य होगा ,कूड़ा करकट के स्थान पर फूल पेड़ लगाकर एक बागवानी का रूप देना इनका पसंदीदा वर्क है ताकि शुद्ध ऑक्सीजन के साथ वातावरण शुद्ध हो।
*20 वर्ष से जुड़कर किया कार्य **
लगातार 20 वर्ष से भाजपा में जुड़कर सेवा देते हुए इन्होंने अनेक पद पर रहकर भाजपा का कार्य किया 2005 से सदस्य के रूप में जमीनी स्तर से तथा 2015से व्यापारी प्रकोष्ठ मंत्री पद पर तथा 2020से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री पद पर रहकर इन्होंने पार्टी के अनेकों सराहनीय कार्य किया है।
अब देखना यह होगा कि पार्टी का रुख किस तरफ होगा।
What's Your Reaction?