अमलिभौना कि जमीन के कैसे हुए इतने टुकड़े...?

Jan 19, 2025 - 17:42
 0  280
अमलिभौना कि जमीन के कैसे हुए इतने टुकड़े...?

रायगढ़ जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर अमलिभौना है जंहा पर अवैध रूप से जमीन की हेराफेरी तो हुई है और जमीन की हेराफेरी करने के बाद उस जमीन को रायगढ़ के कई पैसे वालों को बेच भी दिया गया है। लेकिन सवाल यही है कि क्या सरकारी महकमे की जानकारी के बिना जमीन के टुकड़े कर पाना मुमकिन है या नही....?

हाई टेंशनतार के नीचे कालोनी......

अमलिभौना में एक कालोनी निर्मिति हो रही है इस कालोनी में बहुत से रहस्यमय दफ्न है अगर इस कालोनी के जमीन की बारीकी से जांच की जाएगी तो कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है। यह सब सरकारी मुलाजिमों की जानकारी में हुआ है क्योंकि किसी भी जमीन को जब भी कोई टुकड़ों में बेचता है या कहें कालोनी विकसित करता है तो शासन के बहुत सारे नियमों का पालन भी करना अति आवश्यक लेकिन इस कालोनी पर सरकारी तंत्र इतना मेहरबान है कि कोई काम नही रुक रहा है तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी मुलाजिमों की भूमिका कितनी संदिग्ध होगी। और अगर विशेष ध्यान दिया जाए तो इस कालोनी की गेट के ऊपर से हाई टेंशनतार गई है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow