गोविंद अग्रवाल बंटू भैया अगर चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुश्किल

घरघोड़ा नगर पंचायत अग्रवाल समाज के गोविंद अग्रवाल बंटू भैया अगर चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुश्किल हो सकता है अध्यक्ष की दौड़ में उनकी दावेदारी प्रबल बताई जा रही है बंटू भइया ने समाज सेवा के रूप में बहुत योगदान रहा क्षेत्र में मिलनसार व लोकप्रिय समाजसेवी नेता के रूप में पहचाने जाते हैं उनका कहना है कि मेरा प्रथम कार्य नगर को स्वच्छ बनाना है और सरकार की द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं को सभी व्यक्तियों तक पहुंचाना बंटू भैया का पहला कार्य रहेगा जो कार्य अभी तक नगर हित में नहीं हुआ है वह सभी कार्य नगर हित में लेंगे बंटू भैया का पहचान ऊपर तक है वह किसी भी मध्य में नगर हित का कार्य करेंगे बंटू भैया किसी पार्टी के मोहताज नहीं है वह सभी पार्टियों में सभी दलों के साथ उनका अपना अलग ही पहचान है अगर चुनाव लड़ते हैं तो जीत सुनिश्चित है अग्रवाल समाज में भी उनका बहुत बड़ा योगदान है वह हर कार्य करने के लिए तैयार रहते है भैया चुनाव लड़ते हैं तो उनको सभी वर्ग के व्यक्तियों का सहयोग मिलेगा
What's Your Reaction?






