रायगढ़ में पत्रकारों इस्तेमाल करते है नेता.....!

Feb 3, 2025 - 17:15
 0  259
रायगढ़ में पत्रकारों इस्तेमाल करते है नेता.....!

पत्रकारों के लिए नही है कोई व्यवस्था...!

रायगढ़ में आज भाजपा के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था इस आयोजन में पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन आज देखने को मिला कि पत्रकारों के लिए कोई व्यवस्था नही थी अब सवाल यह उठता है कि क्या पत्रकार जो इस समाचार को कवर करने जाएंगे वे खड़े खड़े ही समाचार बनाएंगे। 

क्योंकि हमेशा यह देखने को मिलता है कि भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में पत्रकारों को बुलाया तो जाता है लेकिन उनके बैठने तक कि कोई व्यवस्था नही की जाती है और इसका मतलब साफ है कि रायगढ़ में नेताओं की एक ही सोच है कि मीडिया को इस्तेमाल करो और साइड करो कि नीति को अपनाया है। 

लेकिन पत्रकारों को जंहा पर जगह मिलती है वही पर टैब तक बैठकर समाचार बनाते है जब तक कोई उस कुर्सी से उठा न दे क्योंकि वह जगह उन नेताओं के लिए आरक्षित होता है।

अब ऐसे में एक सवाल यह उठता है कि क्या पत्रकारों को बेज्जत करने के लिए बुलाया जाता है....?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow