जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 7 से श्रीमती रेखा श्रीवास्तव को मिल रहा पक्ष में अपार समर्थन

Feb 9, 2025 - 17:33
 0  357
जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 7 से श्रीमती रेखा श्रीवास्तव को मिल रहा पक्ष में अपार समर्थन

सीपत-  जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 07 जांजी कौड़िया बरेली कौवाताल झलमला से ग्राम पंचायत कौड़िया के सरपंच श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ने आज मस्तूरी जनपद पंचायत में पर्चा भरा l इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और जनता की सेवा का उद्देश्य को लेकर अपनी मंशा चुनाव में बताया l हमेशा से मैं लोगो के बीच मैं रहकर सामाजिक,धार्मिक सेवा को अपना विचार रखी हू l सबको साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के साथ मैने लोगो की समस्याओं को पूरा करने का दृढ़ संकल्प लिया है जिसे मैं पूरा करुँगी l लोगो का मुझे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भरपूर समर्थन मिल रहा है मैं अपने जीत के प्रति आश्वस्त हु l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow