आबंटित जमीन का कैसे बना बिक्री नकल....

May 31, 2025 - 17:40
 0  211

इस जमीन की हेराफेरी में कई लोगो के नाम होंगे उजागर...?

रायगढ़ के कोसमनारा हल्का नम्बर की एक आबंटित बेसकीमती जमीन हाइवे से लगा हुआ है जिसका मूल्य निकट भविष्य में करोड़ो की हो जाएगी और इसका लाभ लेने के उद्देश्य से पर्दे के पीछे रहकर एक मास्टर माइंड अपनी पहुच का फायदा उठाते हुए इस जमीन को खरीदने का भरपूर प्रयास कर रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र के पटवारी भी मलाई छान रहे है जब कि यह नियम विरुद्ध है। 

लेकिन ऐसे काम नियम विरुद्ध ही जा कर किये जाते है जिससे मोटा लाभ प्राप्त होता है अगर नही होता तो भला पटवारी को क्या खुजली पकड़ी है जो आबंटित जमीन का बिक्री नकल तैयार करेगा।

77/2 का पट्टा किसके पास....?

सूत्रों की माने तो हल्का नंबर 8 कोसमनारा के 77/2 की भूमि का पट्टा गिरबी रखा गया है क्योंकि अगर पट्टा उसके मालिक को मिल जाता है तो इस जमीन के उसे मुंहमांगी रकम मिल सकती है इसलिए एक समाजसेवी का चोला ओढ़ने वाले ने इस जमीन के पट्टे को ही अपने कब्जे में रख लिया जिससे यह समाजसेवी इस जमीन को खरीद सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow