रायगढ़ कप u14 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
रायगढ़ - गुरुकुल क्रिकेट अकादमी हर साल की भांति इस साल भी अंडर 14 ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता करने जा रही है जिसमें रायगढ़ जिले की 6 टीम हिस्सा ले रही हैं जिसमें जिंदल स्कूल संस्कार स्कूल एम जे क्रिकेट अकादमी गुरुकुल क्रिकेट अकादमी कार्मल स्कूल और ओपी जिंदल क्रिकेट अकादमी घरघोड़ा शामिल है यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जाएगी हर टीम दो-दो मैच खेलेगी और जो दो टीम में अपने पुल पर टॉप करेगी उनके बीच 27 तारीख को फाइनल खेला जाएगा !
हम आपको बता दें यह प्रतियोगिता गुरुकुल क्रिकेट अकादमी पिछले 7 वर्षों से लगातार करते आ रही है इसका उद्देश्य अंडर 14 के बच्चों को बढ़ावा देना है ताकि वह आगे चलकर रायगढ़ का और अपने माता-पिता और अपनी अकादमी का नाम रोशन कर सकें यह प्रतियोगिता रविवार को प्रारंभ की जाएगी इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार त्रिपाठी प्रबंधक, नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड , श्री विनोद सिंह राजपूत (सीनियर मैनेजर बेल)और श्री महेंद्र यादव उपाध्यक्ष (जिला बार एसोसिएशन) उपस्थित रहेंगे ।
गुरुकुल क्रिकेट अकादमी आप सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध करता है की बच्चों के प्रोत्साहन के लिए गुरुकुल क्रिकेट अकादमी आईटीआई ग्राउंड जरूर आए और मैच का लुफ्त उठाएं ।
What's Your Reaction?

