भाजपा का परिवर्तन यात्रा कटघरे में ठगेश सरकार

Sep 20, 2023 - 16:00
 0  149
भाजपा का परिवर्तन यात्रा कटघरे में ठगेश सरकार

सारंगढ़ । जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान के द्वारा प्रेस वार्ता आहूत की गई थी । जिसमें प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से 50 पत्रकार उपस्थित रहे । वार्ता के दरमियान वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद हरिप्रिया, जिला भाजपा प्रवक्ता मयूरेश केशर वानी, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल जिला भाजपा के शीर्षस्थ नेता भटगांव से आए हुए थे । भाजपा जिलाध्यक्ष जालान के द्वारा कांग्रेस सरकार पर आरोपी की झड़ी लगाते हुए कहा कि - ठगेश सरकार भ्रष्टाचार,चाटुकारिता में व्यस्त हैं । कांग्रेस सरकार भूल गई अपने वादें। नहीं जन घोषणा पत्र के 316 वादे पूरा करने के इरादे इनमें दिखे। ना पूरा कर्ज़ माफ़ किया, ना हीं सिंचाई क्षमता दोगुनी की, लाखों किसानों का पंजीयन होने के वावजूद भी केन्द्र

सरकार को सत्यापित कर नहीं भेजा गया, जिससे वे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित रहें । जो पैसे प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए उपयोग होने थे उसे घोटाला कर गबन कर गयी कांग्रेस सरकार। ना केवल छग की कांग्रेस सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चल रही चरण पादुका और साड़ी वितरण की योजनाओं को रोक दिया, बल्कि तेंदूपत्ता संग्रहण के दिन भी कम कर दिए और 4 साल बोनस नहीं दिया । जिसका दुष्प्रभाव वर्ष 2017 से 2021 के बीच कुल मानक बोरा संग्रहण में आई 4 लाख की गिरावट में झलकता है। रोक कर रखा 16 लाख पीएम आवास जिन गरीबों के सर से छीन ली ठगेश सरकार ने छत। कांग्रेस धर्मांतरण विरोधी विधेयक जैसे धर्मांतरण के खिलाफ उठे हर कदम को कांग्रेस ने रोकने का भरपूर प्रयास किया। इस तरह ठगेश ने धर्मातरण कराकर खतरे में डाल दी आदिवासी संस्कृति। पूर्ण शराबबंदी का वादा तोड़, घर-घर शराब पहुंचाई और कमीशनखोरी 2,161 करोड़ से अधिक का किया। घोटाला पीडीएस में किये 600 करोड़ कैग की रिपोर्ट में पुष्टि, गरीब के मुँह में छीना निवाला व प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए चावल में कर दिया ₹ 5 हजार करोड़ का घोटाला ।सरकारी नौकरी नीलाम कर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया व योग्य युवा उम्मीदवारों को किया निराश | आयोग के चेयरमेन टॉमन सोनवानी के बेटे समेत अनेक कांग्रेसी नेताओं के रिश्तेदार इसमें चयनित हुए हैं

विदित हो कि - अपने संरक्षण में प्रदेश में ऑनलाइन सट्टे को बढ़ावा दिया, जनता के लग भग ₹ 5 हजार करोड़ ठगे और 50 लाख परिवारों का भविष्य अंधकारमय कर दिया । कोयला कारोबार में 25 रु. प्रति टन की उगाही कर कुल ₹ 2, 000 करोड़ का घोटाला किया। वन विभाग के 33 टेंडर में अनियमितता कर, की ₹ 4,000 करोड़ की लूट । गौठान और गोबर सिर्फ कागज़ों पर दिखा, सरकार ने

गबन किये लगभग ₹ 1,300 करोड़ | आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर सरकार ने आदिवासियों को छला और घटिया दर्जे का गुड़ और चना वितरण कर घोटाला किया।

खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास करने की जगह ठगेश सरकार ने उसमें भी अपनी कमाई की। तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वीकारा अपने ही क्षेत्र में ₹7 करोड़ का डीएम एफ घोटाला। भूपेश सरकार चला रही है तबादला उद्योग । मलाईदार पोस्टिंग के लिए लग रही हैं करोड़ों की बोलियां, शिक्षक पदों की भर्ती, ट्रांसफर और पोस्टिंग में भ्रष्टाचार कर कांग्रेसी नेताओं ने लगभग 20,000 शिक्षकों से करोड़ों वसूले। चावल वितरण में ₹ 500 करोड़ से अधिक का घोटाला कर कांग्रेस ने बच्चों के मुंह से छीना निवाला । बच्चों की शिक्षा सामग्री हड़प कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी जेबें भरी।निजी कंपनी के फायदे के लिए शिक्षकों को जबरन किलोल पत्रिका का आजीवन सदस्य बनवा उनसे करोड़ों लूटने का काम किया।

ज्ञातव्य है कि - आंगनवाड़ी में हर कार्यरत महिला के लिए केंद्र की तरफ से साड़ी के लिए आए ₹ 1 हजार रुपए भी कांग्रेस खा गई।कांग्रेस ने कोरोना काल में सेस लगाया और उसके उद्देश्य अनुसार उपयोग करने के बजाए भ्रष्टाचार कर के अपनी तिजोरी भरी । किसानों से पैसे हड़पने के लिए देर से दिया बारदाना , खरीदी का आदेश ,प्रदेश में लगा नारा खाय बर होरा नई ए भूपेश करा बोरा नइए माफिया और अपराधियों को दी खुली छूट। दुष्कर्म के 5,909 से अधिक मामलों को नज़रअंदाज़ कर कांग्रेस ने शांति के टापू को बनाया अपराध का गढ़ ।राजनीतिक लाभ के लिए किये अपराध, दी अपराधियों को खुली छूट, लाखों करोड़ों के घोटालों को छुपाने के लिए लोकपाल लागू करने के वादे से मुकर गई ठगेश सरकार । घोटाले बाज़ों की इस सरकार ने अपने कुकर्मों पें पर्दा डालने के लिए दूसरों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को केवल गुमराह किया। खुद कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों ने भ्रष्टाचार की बात मानी।मितान क्लब के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ता को, बिना ग्राम सभा की सहमति के सदस्य बनाकर प्रदेश के ₹ 132 करोड़ से उनकी जेबें भरी । ₹ 2,500 हर माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने 10 लाख युवाओं को जान बूझ कर कड़े नियम बना, प्रति युवा र 1.5 लाख के हिसाब से, 5 सालो में लगभग ₹ 15,000 करोड़ के लाभ से वंचित रखा।

सुभाष जालान ने कहा कि - आउटसोर्सिंग को जड़ से खत्म करने का वादा करने वाली सरकार ने हर विभाग में की ऐसी आउटसोर्सिंग की मंत्री भी नकार ना पाए। 95 चपरासी पदों पर 2.25 लाख युवाओं के आवेदन आने वाले राज्य में पढ़े-लिखे युवाओं की भर्ती बंद कर उन्हें शराब बेचने और गोबर बीनने को मजबूर किया। समाज को दिया आरक्षण का झांसा । अपने करीबियों द्वारा विरोध कराकर, आरक्षण विरोधी को दिया इनाम।267 फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले कर्मचारियों का संरक्षण कर अजा, जजा के युवाओं को नग्न प्रदर्शन करने को किया मजबूर। छग को बना दिया नशे का गढ़ । कां. सरकार में वन अधिकार पट्टा वितरण के वार्षिक औसत में आई 26, 466 की गिरावट। भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस ने जनता के पैसे चिटफंड कंपनी में फंसाए । सरकार कार्यवाही करने के नाम पर बंदरबांट कर रही है और हज़ारों करोड़ की राशि अभी भी फंसी है। भूमि का 4 गुना मुआवज़ा देने का वादा तोड़ा, किसानों को न्यायालय और आंदोलन के भरोसे छोड़ा। इस सरकार ने राज्य की बेशकीमती जमीन वक़्फ़ बोर्ड जैसे संगठनों को कौड़ियों के भाव नीलाम कर दी। बेटियों को मुफ्त शिक्षा का दिखाया झूठा सपना, पुरानी लैपटॉप और टैबलेट वितरण की सफल योजनाओं को रोका। इसके अतिरिक्त, हज़ारों से अधिक शिक्षा सम्बंधित पदों को रिक्त रखकर बच्चों को शिक्षा से वंचित रखा। जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि - 23 तारीख को परिवर्तन यात्रा आ रही है , जो 24 को भी इसी जिले में रहेग ,कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए यह परिवर्तन यात्रा निकली है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow