दिल्ली से वापसी के बाद श्याम गुप्ता का शतरंज संघ प्रदेश सचिव राष्ट्रीय गोल्फ चैंपियन तब्बसुम ने किया सम्मान....

Jul 13, 2024 - 19:38
 0  13

आप मेरे बेहद प्रिय मित्र हैं हेमंत भईया :- श्याम गुप्ता

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क... 

संपादक :- विपिन मिश्रा....✍️ 

रायगढ़ ! सामाजिक कार्यों में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रदेश सचिव, स्काउट गाइड फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव ,नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ,इंडिया हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन (सदस्य टेक्टाइल्स मंत्रालय भारत सरकार ) के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी श्याम कुमार गुप्ता के दिल्ली बैठक से वापसी बाद रायपुर हवाई अड्डा से सीधे रायगढ़ सड़क मार्ग कार से वापस आने की सूचना उपरांत प्रदेश शतरंज संघ के प्रदेश सचिव हेमंत खूंटे एवं राष्ट्रीय गोल्फ खेल के राष्ट्रीय चैंपियन तब्बसुम ने विशेष सम्मान किया

जहां अपने मित्र से सम्मान पाकर उन्होंने कहा कि मेरे मित्र एवं मेरे चाहने वालों को चलते कभी भी अपने त्याग संघर्ष भरे जीवन से शिकायत नहीं रही जिनका सार्थक प्रेम पाना ही मेरे जीवन के लिए बेहद आशीर्वाद पाने के बराबर है इसे हमेशा याद रखूंगा आप सब मेरी ताकत हो जिनके प्रोत्साहन से मुझे बल मिलता है जो आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता इस गरिमामय अवसर मेरे जीवन मे मुझे मिलता रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow