सह. से. समिति गाताडीह का जिन्न फिर बाहर

Aug 21, 2024 - 18:21
 0  419
सह. से. समिति गाताडीह का जिन्न फिर बाहर

सारंगढ़ । जिला कलेक्टर धर्मेश साहू से मुलाकात कर ज्ञापन देने वाले भूषण चंद्रा ने कहा कि - गाताडीह सोसा.में हुए भ्रष्टाचार का जिन्न फिर बाहर निकल रहा है । जिसमें फूलसिंह रात्रे 2019-20 में कम्प्यूटर ऑपरेटर सेवा सह. समिति मर्या. गाताडीह पं. क्र. 402 के विरूद्ध वसूली एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने फूलसिंह रात्रे 2019 - 2020 में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर सेवा सह. समिति मर्या. गाताडीह में कार्यरत था जो दिनांक 17 जून 2019 में वसुली रसीद बुक नं. 2970 के रसीद क्र. 37, 38, 39, 40, 41, 42, 44, 45, दिनांक 18 जून 2019 में 46, 47 एवं वसुली रसीद बुक नं. 310 का दिनांक 05 जुलाई 2019 में रसीद क्र. 28, 29, दिनांक 07 जुलाई 2019 में 30, दिनांक 06 जुलाई 2019 में 31, दिनांक 08 जुलाई 19 में 32, 34, 35, 35, दिनांक 10 जुलाई 19 में 37, 38, 39, 41, 42, 43, 44, 45, वहीं 11 जुलाई 19 में 46, 47 में हस्ताक्षर कर किसानों से हिस्सा राशि एवं लिकिंग की राशि वसूली किया है । फूलसिंह रात्रे उक्त तिथि के अनुसार सेवा सह. समिति मर्या. गाताडीह पं.क्र. 402 में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था । भूषण चंद्रा ने पूर्व में ज्ञापन पत्र क्र./क्यू /24 दिनांक 11 जुलाई 24 को गाताडीह में दिया था जिस पर कार्यवाही नहीं हुई ।

विदित हो कि - फर्जी रकबा पंजीयन कर धान बिक्री करने किसानों के नाम पर धान बिक्री कर फर्जी बैंक खाता पर राशि आहरण करने खाद, बीज, नगद राशि किसानो के नाम पर फर्जी ऋण चढ़ाने । दोषियों के विरूद्ध वसुली एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिये आवेदन दिया था ।जिस पर कुछ लोगो पर सारंगढ़ थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुआ है । यह कि - फूल सिंह रात्रे 2019 -2020 में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर समिति गाताडीह में कार्य किया है एवं उक्त वर्णित तिथि अनुसार वसुली रसीद भी काटा है। श्रीमान् से निवेदन है कि - फूलसिंह रात्रे के ऊपर भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें । भुषण लाल चंद्रा ने कलेक्टर धर्मेश साहू को ज्ञापन सौंपते हुए अपराध पंजीबद्ध करवाने की मांग किया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow