यूनीफॉर्म सिविल कोड के पक्ष ऑनलाइन राय देने भाजपा का महारैली

Jul 1, 2023 - 19:10
Jul 1, 2023 - 19:11
 0  212
यूनीफॉर्म सिविल कोड के पक्ष ऑनलाइन राय देने भाजपा का महारैली

रायगढ़ (1 जुलाई )। समान नागरिक संहिता के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन के मार्गदर्शन में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील थवाईत सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनुपम पाल व ज्ञानेश्वर सिंह ने जो मुहिम आरंभ की थी उसने आज वृहत स्वरूप धारण कर लिया। आज जिला भाजपा के बैनर तले भाजपाईयों ने एक वृहत रैली निकालकर लोगों से यूनीफॉर्म सिविल कोड के पक्ष ऑनलाइन राय देने की अपील की।

प्रातः साढ़े ग्यारह बजे स्थानीय भाजपा कार्यालय से शताधिक भाजपा कार्यकर्ता एक रैली की शक्ल में सड़क पर उतरे। यह रैली भाजपा कार्यालय से कारगिल चौक, गुरुद्वारा, हटरी चौक, गांजा चौक, चाँदनी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक होते हुये रामनिवास टॉकीज चौक पहुंची। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गोयल की अगुवाई में युवा क्लब के साथियों ने रैली में शामिल साथियों का स्वागत किया और उन्हें शीतल पेयजल व आइसक्रीम खिलाकर फिर रैली को आगे विदा किया। रैली लक्ष्मीनारायण मन्दिर होकर गांधी पुतला पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी। यहां जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने आम लोगों को संबोधित करते हुये समान नागरिक संहिता की जरुरत पर प्रकाश डाला तथा आम जनता से इसके पक्ष में ऑनलाइन अपना मत लॉ कमीशन तक पहुँचाने का आग्रह किया। 

आज की रैली में जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश जैन सहित नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, सुभाष पांडेय, श्रीकांत सोमवार, ज्ञानेश्वर सिंह, डिग्रीलाल साहू, सुरेश गोयल, सुनील थवाईत, अनुपम पाल, मंजुल दीक्षित, कौशलेश मिश्रा, पंकज कंकरवाल, अरुण कातोरे, मनोज शर्मा, ज्ञानू मोदी, श्रवण सिदार, रविन्द्र भाटिया, विकास केडिया, रत्थु गुप्ता, डॉ पवन अग्रवाल, सुरेंद्र पांडेय, मुक्तिनाथ बबुआ, शक्ति अग्रवाल, सुमित शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, रंजू संजय, राजा चौबे, मितेश शर्मा, अंकुर गोरख, नरेंद्र ठेठवार, कुंदन गोलू यादव, अंशु, ऐश अग्रवाल, मंजुलता नायक, नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर, सुशीला चौहान, मेहरुन्निसा, लक्ष्मी वैष्णव, मेघा जाटवर, कल्पना यादव, रीटा निषाद,  बबलू गुप्ता, शैलेश माली, रामजाने, संतोष साहू, बृजकिशोर, हेमकांत साहू, नरेश पटेल, सतनाम सिंह, बाबा खान, बबलू सारथी, आकाश शर्मा, शोभित, रूपांशु, श्रेयांश, शानू, मोनू सारथी, तरनजीत, युवराज, सुमित मालाकर, जॉय दत्ता, शिवाकाशी, सुजीत लहरे, सूरज मिरी, विकास महतो, कार्तिक साहू, ओंकार सिंह, अंकित मिश्र, मोहम्मद इकरार, भुवनेश्वर साहू, विशाल निषाद, छोटू खान सुजाता सवैया सहित शताधिक भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow