सोनिया नगर राशन दुकान से होता है चावल घोटाला
चावल के बदले पैसे का कारनामा....?
बिना चावल के कैसे दुकानदार कर रहा राशन का वितरण....?
रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 40 में स्थित शासकीय राशन दुकान के कारनामे अगर आपके सामने आ जाए तो आप अपना सिर फोड़ना शुरू जरूर कर देंगे यह जिले की मात्र एक ऐसी शासकीय राशन वितरण प्रणाली की दुकान है जहां इलेक्ट्रॉनिक कांटे में भी बट्टा रखने की बात यहां के दुकान संचालक कर रहे है।
जब से इस दुकान पर मौजूद युवक ने यह बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे में भी बट्टा चढ़ाना पड़ता है तब से जानकार यह सोच सोच कर परेशान है कि बट्टा की जरूरत तो पुराने जमाने के तराजू में होता था लेकिन जब से इलेक्ट्रॉनिक कांटे आए है तब से आज तक किसी ने यह नहीं सुना होगा कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे में कोई बट्टा चढ़ाया होगा लेकिन इस दुकान पर मौजूद युवक ने सरकार के पूरे आंकड़ों को दरकिनार करते हुए झूठा साबित करने का भरपूर प्रयास किया है।
इसका मतलब साफ है कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे में चावल तो चढ़ाया जाता है लेकिन उसे किसी उपभोक्ता को दिया भी जाता उसके बदले नगदी रकम दी जाती है।
What's Your Reaction?

