परसदा की कोटवारी भूमि का अनिल ने जारी की बिक्री नकल....

Oct 4, 2025 - 10:37
 0  436
परसदा की कोटवारी भूमि का अनिल ने जारी की बिक्री नकल....

ग्रामीणों को पटवारी पर कार्यवाही का इंतजार....

रायगढ़ - रायगढ़ जिले में उद्योगों की स्थापना से रायगढ़ जिले की जमीनों के भाव आसमान छू रहे है और ऐसे में पटवारी के साथ मिल कर कोटवारी भूमि को भी अपना निशाना बनाने से पीछे नहीं हटते है ए भू माफिया और इन लोगों को पूरा सहयोग देते है पटवारी...?

रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र हो या निगम की सीमा से लगे कोई गांव जहां भी पटवारी अनिल की पदस्थापना हुई है वहां के स्थानीय लोग इससे बहुत परेशान थे लेकिन जब अनिल की पदस्थापना किसी दूसरे हल्का में होती थी तो मानो उस गांव में खुशी का माहौल देखने को मिलता था कि अब इस गांव के जमीन की हेराफेरी में विराम लग जाएगा। 

आज हम एक ऐसे ही मामले की बात कर रहे है ग्राम पंचायत परसदा की एक समय में अनिल की पदस्थापना इस गांव में थी और इस बात की जानकारी पटवारी को भलीभांति थी कि परसदा के आसपास उद्योग स्थापित है तो इस क्षेत्र के जमीन की कीमत आसमान छू रही होगी और इसी का फायदा उठाते हुए इस गांव की कोटवारी भूमि को अपने चहेतों के नाम बिक्री नकल जारी करके अपनी जेब गर्म कर ली और ऐसा करके सरकारी पद पर रहते हुए सरकार के नियमों के खिलाफ जा कर कोटवारी भूमि को बेचने जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया है।

बांकी अगले एपिसोड में निरंतर जारी......?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow