सुरेंद्र चौधरी ने ली नगर पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ

Sep 11, 2023 - 19:49
 0  145
सुरेंद्र चौधरी ने ली नगर पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ

*घरघोड़ा में फिर से सिल्लू भैया की सरकार*

*विधायक लालजीत सिह राठिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ शपथ समारोह, एसडीएम ने दिलाई शपथ*

     घरघोड़ा:- नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी ने आज टाउन हाल परिसर में विधायक लालजीत सिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्र वासियो के समक्ष अध्यक्ष पद की शपथ ली , एसडीएम ऋचा सिह ने सुरेंद्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

      विधायक लालजीत सिह राठिया तय समय में नगर पंचायत कार्यालय के पास पहुँचे, जहां पर सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी, कांग्रेसीयो व युवाओं ने उनका गाजे बाजे के साथ स्वागत किया, तत्पश्चात् विधायक सभी के साथ पैदल मार्च करते हुए रैली निकाल कर हाईस्कूल मैदान के समीप टाउनहाल परिसर में आयोजित शपथ समारोह में सम्मिलित हुये ।शपथ समारोह में पधारे समस्त अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम के बाद एसडीएम घरघोड़ा द्वारा अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

*दिखा सिल्लू भैया का जलवा, सैकड़ो की संख्या में लोग हुए शामिल*

     शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अमूमन ऐसी भीड़ कम ही देखने की मिलती है जैसी भीड़ सुरेंद्र चौधरी सिल्लू भैया के समर्थकों की आज के शपथ ग्रहण में दिखी । पद की शपथ लेने के बाद सिल्लू चौधरी ने सभी का आभार प्रगट करते हुए इसे लोगो का अपनापन और विश्वास बताया ।

ये रहे उपस्थित,देर शाम तक जारी रहा बधाईयों का सिलसिला

     आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि लालजीत सिह राठिया, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिव शर्मा, उपाध्यक्ष उस्मान बेग, विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल, पार्षद गण धनेश्वर साहू, राजन श्रीवास, दुलारो नन्ही , गज्जू, पूरसौत्तम रजनी उराव, शिवनाथ, विजय जयसवाल, पूनम चौहान, सरोज ललिता एक्का , कनक पैंकरा, एल्डरमेन बाबू ठाकुर, भिक्षा महंत, शिव महंत, अशोक पंडा, सन्नू अग्रवाल, विष्णु तायल, लीलाधर साहू, रजनीकांत, अमित, दल्लू , मुरली, किशन अग्रवाल, शंखदेव मिश्रा, विमला जोल्हे, अनीता महंत, आदित्य, शिव, तोष, प्रसन्न, नीरज, रोशन महंत, दया बेहरा, बांडिया, जगलाल, देव, जोया, संतोषी, अमित त्रिपाठी, सोनू गुप्ता, बौद्ध राम गुप्ता, मुरली गुप्ता, जयराम गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार पांडा, अधिवक्ता शंकर देव मिश्रा, अधिवक्ता कैलाश गुप्ता, विष्णु मित्तल, सन्नू अग्रवाल, किरोड़ी शर्मा, रायगढ़ से जयंत , विक्की मित्तल, मुकुंद राणा ,सेवक दास, जनक सरपंच,जनक दास महंत ,प्रकाश ठाकुर, मोहित पैकरा, निर्मल सिंह, सीएमओ सुमित मेहता सहित शंभू पटनायक नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow