वह शराब माफिया कौन? किसे छुपा रही पुलिस....
शहर के कई सरकारी विभागों की पोल खोल देगा यह वीडियो?...
Raigarh Big breaking - आज एक ऐसा चौका देने वाला वीडियो निकल कर सामने आया है, जिसने रायगढ़ के कई सरकारी विभागों के साथ ही आबकारी विभाग की पूरी पोल खोल कर रख दी है।
वीडियो में एक युवक दिखाई दे रहा है जोकी शराब दुकान से दिनदहाड़े सैकड़ों शराब की बोतले ले रहा है, और शराब दुकान के संचालको द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है।
इस पुरे मामले जब हमने अपने सूत्रों को खांगाला तो पता चला की यह वीडियो शहर के जुटमिल छेत्र के प्रतीक्षा बस स्टेड के देशी शराब दुकान का है , जोकि 4 से 5 दीन पुराना है। सूत्रों ने आगे बताया कि वीडियो में दिख रहा युवक दैनिक दिहाड़ी पर स्थानीय शराब बिक्री करने वाले सरगना का एक अदना सा प्यादा है, जबकि असल सरदार तो कोई और ही है, जो नशा मुक्ति के छाया तले जिम्मेदारों के संरक्षण में फल फूल रहे है। भारी मात्रा में शराब ले रहा युवक का नाम पुरन, वार्ड क्र.34 बताया जा रहा है, जो प्रतिदिन 5 से 6 राउंड फेरा करता है और उक्त शराब को बाईपास स्थित दुकानों और ढाबो में सप्लाई करता है।
फिलहाल इस वीडियो में जिस तरह युवक और शराब दुकान के द्वारा निर्भय होकर भारी मात्रा में शराब दिया और लिया जा रहा है, यह सब देख कर जिम्मेदार विभागो के ऊपर ढेर सारे प्रश्न? खड़े हो रहे हैं।
सबसे पहला प्रश्न यह है कि क्या इतनी भारी मात्रा में शराब लिया या दिया जा सकता है? दूसरा सवाल यह है की यह युवक कौन है? और इतनी भारी मात्रा में शराब किसे सप्लाई करता है, उन खरीददारों का नाम क्या है? तीसरा सवाल यह है की इस पुरे मामले से पुलिस और आबकारी विभाग अभी तक अनजान कैसे है? जबकि हर महीने इनके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी और अवैध बिक्री करने वालो पर कार्रवाही की जाती है l
क्या यह पूरा सनसनीखेज मामला संबंधित विभागों की मिलीभगत से चल रहा है? अगर नहीं तो इस वीडियो की जांच कर संबंधित लोगों से कड़ी पूछताछ करते हुए सारे तथ्यों को उजागर करना चाहिए l
यह वीडियो वायरल होने के बाद जूटमिल पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर 48 पाव इस लड़के से जप्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है लेकिन क्या उस युवक से उस दुकानदार काम नाम पूछा गया जिसने इतनी भारी मात्रा में शराब दिया?
इस मामले में जूटमिल पुलिस का पक्ष जानने के लिए दुरभाष पर सम्पर्क किया गया लेकिन थाना प्रभारी महोदय व्यस्तता का बहाना बनाकर जानकारी देने में आना कानी कर फोन काट दिया गया।
फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि इतना गंभीर वीडियो सामने आने के बाद आबकारी विभाग क्या कार्रवाई करता है, साथ ही पुलिस विभाग अवैध शराब बिक्री करने वालो पर कितना अंकुश लगा पाती है।
What's Your Reaction?